अल्मोड़ा: पीएचडी प्रवेश परीक्षा(PhD entrance exam) में क्वालीफाई अभ्यर्थियों की साक्षात्कार तिथि घोषित

editor1
1 Min Read
Screenshot-5

holy-ange-school

Almora: Interview date announced for qualified candidates in PhD entrance exam

अल्मोड़ा, 10 मार्च 2023— सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो सुशील कुमार जोशी ने बताया कि पीएचडी प्रवेश परीक्षा ( PhD entrance exam)में अर्ह अभ्यर्थियों के साक्षात्कार की तिथि घोषित कर दी गई है।

ezgif-1-436a9efdef
 PhD entrance exam
अल्मोड़ा: पीएचडी प्रवेश परीक्षा(PhD entrance exam) में क्वालीफाई अभ्यर्थियों की साक्षात्कार तिथि घोषित

उन्होंने बताया कि पीएचडी प्रवेश परीक्षा 2022-23 में कला, संकाय के अर्ह विद्यार्थियों का साक्षात्कार दिनांक 21 मार्च 2023, विज्ञान संकाय के 22 मार्च,2023, शिक्षा संकाय, विधि एवं वाणिज्य संकाय के अर्ह विद्यार्थियों का साक्षात्कार दिनांक: 23 मार्च 2023 को मनोविज्ञान विभाग में सम्पन्न होगा।


साक्षात्कार से पूर्व विद्यार्थियों को मनोविज्ञान विभाग में स्थापित शुल्क काउंटर में शुल्क जमा कराना होगा। उन्होंने जानकारी दी है कि नेट-जे आरएफ, इंस्पायर और सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय से सम्बद्ध परिसर/महाविद्यालयों में कार्यरत स्थाई शिक्षक अभ्यर्थियों को भी इन तिथियों में अपने समस्त प्रमाण पत्रों के साथ आना अनिवार्य होगा।

Joinsub_watsapp