किसानों को दी उन्नत तकनीकों की जानकारी

Newsdesk Uttranews
1 Min Read
uttranews
Screenshot-5

holy-ange-school

अल्मोड़ा। सिक्योर हिमालय परियोजना के तहत जीबी पतं राष्ट्रीय हिमालय पर्यावरण विकास संस्थान में अल्मोडा में कृषि तकनीकी बढाने के लिए एक तीन दिवसीय कृषि सम्बधित प्रशिक्षण कार्यक्रम का अयोजन किया गया। जिसमें में उत्तकाशी वन प्रभाग, एवं गोविन्द वन्यजीव विहार पुरोला के द्वारा सिक्योर हिमालया परियोजना के अर्न्तगत चयनित गावं के कषको को कृषि सम्बधित तकनीकों की जानकारी किसानों को दी। प्रशिक्षण में कुल 30 कृषकों ने प्रतिभाग किया।

ezgif-1-436a9efdef

सस्थान की ओर से वरिष्ट वैज्ञानिक आरसी सुन्दरियाल ने कहा कि परियोजना के माध्यम से उच्च हिमालय गावं के कषको को कृषि से सम्बधित नीतियें के बारे में जानकारी और कृषि में नवाचार तकनीकि लाने कि आवश्यकता है जो संस्थान अपने प्रशिक्षण के दौरान कषकों को अवगत करवाने का भर पूर प्रयास करेगा। उन्होने कृषि के अलवा अन्य आजीविक जैसे सेब, भेड़ पालन, सब्जी उत्पादन आदि को बढाने के लिऐ गावं के लोगों को प्रोत्साहित किया । इस दौरान कृषकों को पॉलीहाउस, जैविक खाद, मसरूम उत्पादन, आदि पर डेमोसटेसन दिया गया। कार्यक्रम में संस्थान के वैज्ञानिक डा. एससी आर्या, यूएनडीपी के भास्कर जोशी, एवं शोधाथी मुकेश देवराडी, एवं मनीषा पिमोली आदि मौजूद थे।

Joinsub_watsapp