खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now
देहरादून। उत्तराखंड के विभिन्न सरकारी विभागों में कार्यरत उपनल कर्मचारियों ने एक बार फिर से प्रदेश सरकार से आग्रह किया है कि उन्हें वेतन के अतिरिक्त मिलने वाला प्रोत्साहन भत्ता प्रतिमाह दिया जाए और इससे संबंधित आदेश जल्द जारी किया जाए। कर्मचारियों का कहा है कि विधानसभा चुनाव से पहले सरकार ने उपनल कर्मियों को प्रतिमाह प्रोत्साहन भत्ता देने का निर्णय लिया था लेकिन वह अब तक लागू नहीं किया जा सका है।
वहीं विद्युत संविदा कर्मचारी संगठन ने उपनल कर्मचारियों को प्रतिमाह प्रोत्साहन भत्ते के संदर्भ में पूर्व में सरकार की ओर से लिए गए निर्णय का पालन न होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले सरकार ने उपनल कर्मियों को प्रतिमाह प्रोत्साहन भत्ता देने का निर्णय लिया था लेकिन कुछ खामी के चलते इसे लागू नहीं किया जा सका था। कहा कि उस प्रस्ताव को दोबारा कैबिनेट के सम्मुख रखा जाना था परन्तु नई सरकार में यह विषय कैबिनेट में नहीं आया है। सभी कर्मचारियों ने सरकार से वेतनमान वृद्धि और जीएसटी कटौती न करने का भी आग्रह किया है।