खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा तहसील कार्यालय को शहर के बीच में स्थित मल्ला महल परिसर से पुनः संचालित करने की मांग को लेकर बुधवार को नगर व्यापार मंडल समेत विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। शासन प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। सभी ने एकमत होकर कहा कि जल्द से जल्द तहसील कार्यालय को मल्ला महल से संचालित किया जाए जिससे आम जनता को परेशानी से बचाया जा सके।
इस दौरान धरना स्थल पर वक्ताओं ने कहा कि लंबे समय से व्यापारी और आम जनता तहसील को पुराने कलक्ट्रेट से संचालित करने की मांग कर रही है। बीते दिनों जिले के भ्रमण पर पहुंचे मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद भी प्रशासन मामले में कोई कार्यवाही नहीं कर सका है।
बताया गया कि व्यापारियों और आम जनता में प्रशासन की बेरूखी से भारी रोष व्याप्त है। कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा। चेतावनी दी कि अगर मामले में जल्द कोई कार्यवाही नहीं हुई तो चक्काजाम भी किया जाएगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।