यूपी के इस जिले में पेट दर्द के 200 से ज्यादा मरीज पहुंचे मेडिकल कॉलेज, एक की हुई मौत

Advertisements Advertisements एटा थाना जैथरा क्षेत्र के कसला में पेट दर्द होने से महिला की हालत काफी गंभीर हो गई जिसे निजी अस्पताल के बाद…

n6663720471748576845038d5242baa04eec9ce91d644f87677d093b271d000f1758cb84894793402538fb7
Advertisements
Advertisements

एटा थाना जैथरा क्षेत्र के कसला में पेट दर्द होने से महिला की हालत काफी गंभीर हो गई जिसे निजी अस्पताल के बाद मेडिकल कॉलेज में ले जाया गया जहां चिकित्सकों उसे मृत घोषित कर दिया। वही ओपीडी में मरीजों की भीड़ उमड पडी। मेडिसिन विभाग के ओपीडी में 200 से अधिक, लोग पेट दर्द का उपचार कराने के लिए पहुंचे। पेट दर्द की शिकायतें बढ़ रहीं है।


थाना जैथरा क्षेत्र के गांव कसेला निवासी ममता (40) को पेट दर्द की परेशानी हुई। इसे लेकर स्वजन ने महिला को निजी क्लीनिक पर भर्ती कराया।


इसे लेकर स्वजन महिला को आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घाेषित कर दिया।


वहीं दूसरी तरफ मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है जिसे लेकर पर्चा काउंटर से लेकर दवा वितरण कक्ष के बाहर लोगों की लंबी कतार जमा हो गई है। ओपीडी परिसर में लोगों की भी लगातार देखने को मिल रही है जिसे लेकर साढे 500 लोग मेडिसिन विभाग के ओपीडी में पहुंचे जिनमें से 200 लोग पेट दर्द के मरीज थे।


इसके अलावा, बुखार के डेढ़ सौ से अधिक मरीज उपचार के लिए ओपीडी में पहुंचे। वहीं चिकित्सक मुहम्मद कासिफ ने बताया कि इन दिनों ओपीडी में पेट दर्द और बुखार के मरीजों की अधिकता रह रही है। बदलते हुए मौसम में लोगों को सावधानी रखनी जरूरी है।


पेट दर्द की बीमारी बढ़ने से मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। एक माह में डेढ़ दर्जन लोगों की मौत हो चुकी है। निजी क्लीनिकों पर मरीजों की भरमार है। चिकित्सक इसका कारण खानपान बता रहे हैं।


सीएमएस डा. एस चंद्रा ने बताया कि इन दिनों संतुलित भोजन ही लाभदायक है। अधिक तली हुई चीजें या जंक फूड का इस्तेमाल न करें। शरीर के अंदर पानी की कमी न होने दें। दिन में कम से कम चार लीटर पानी अवश्य पीएं।


उन्होंने कहा कि जिन लोगों की मौत हुईं हैं उन्हें ग्रामीण क्षेत्रों के निजी क्लीनिकों से हालत बिगड़ने पर मेडिकल कॉलेज लाया गया। अगर समय से मरीज को सही उपचार मिल जाए तो उसकी जान बच सकती है।