देवरिया में एक गांव में दोपहर को 5 दिनों से भूखे बुजुर्ग पिता को भोजन करने पर सगे भाई ने और उसकी पत्नी ने मिलकर बड़ी बहन को बेरहमी से पीट दिया।
इस दौरान बीच बचाव करने पर पिता को भी जमीन पर पटक पटक कर मारा गया। दोनों का नजदीक के एक प्राइवेट चिकित्सालय मे इलाज कराया गया। पीड़िता ने थाने पहुंचकर पुलिस में शिकायत दी। पुलिस ने इस मामले की जान शुरू कर दी है।
खुखुंदू थाना क्षेत्र के परसिया गुलाली टोला मुजहना उर्फ भटपुरवा निवासी गोरख यादव की बड़ी बेटी माया देवी मायके में ही अपने बच्चों के साथ रहती है। आरोप है कि भाई और उसकी पत्नी 75 वर्षीय बुजुर्ग पिता को बीते पांच दिनों से भोजन नहीं करा रहे थे।
जब इसकी जानकारी माया देवी को हुई तो वह पिता को ले जाकर भोजन कराई। इसके बाद छोटी बहन का फोन आया तो पिता उसे भी बात करने लगे। इसी बीच नाराज भाई और उसकी पत्नी ने माया देवी पर हमला बोल दिया।
आरोप लगाया जा रहा है की लाठी डंडे से दोनों की बेरहमी से पिटाई की गई, जब वह शोर मचाने लगे तो पिता आकर बीच बचाव करने लगे।
भाई ने पिता को भी जमीन पर पटक दिया और फिर उनकी पिटाई कर दी। प्रभारी थानेदार लव कुश कुमार का कहना है कि इस बार में शिकायत मिली है और जांच करके आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।