हरियाणा के पानीपत की रहने वाली मॉडल शीतल चौधरी उर्फ सिम्मी की हत्या ने हर किसी को चौंका दिया है। पुलिस ने जब इस मामले की तह तक जाने की कोशिश की तो जो खुलासा हुआ वो बेहद हैरान कर देने वाला था। मॉडल की हत्या उसके प्रेमी सुनील ने की था। सुनील पहले से शादीशुदा था और दो बच्चों का पिता भी है।
उसने शीतल को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया और फिर उसका शव नहर में फेंक दिया। वह चाहता था कि यह सब आत्महत्या जैसा लगे इसलिए उसने अपनी कार समेत खुद को भी उसी नहर में उतार दिया लेकिन किस्मत से वह जिंदा बच गया।
ये पूरा मामला तब सामने आया जब सोनीपत के खरखौदा इलाके में एक लड़की की लाश मिली। शुरुआत में यह ब्लाइंड मर्डर लग रहा था लेकिन पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई तो लाश की पहचान शीतल के रूप में हुई। उसके शरीर पर बने टैटू से यह पुष्टि हो पाई। इसके बाद शीतल की बहन ने सुनील पर शक जताया। पुलिस ने जब सुनील को हिरासत में लिया और पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
शीतल की जिंदगी भी कम विवादों वाली नहीं रही। मूल रूप से वह बिहार की रहने वाली थी लेकिन परिवार के साथ पानीपत में बस चुकी थी। उसकी शादी नौ साल पहले हुई थी और उसके दो बच्चे भी थे। पति से झगड़े और घरेलू विवादों के चलते उसने तलाक ले लिया था और बहन के साथ रहने लगी थी।
शीतल को मॉडलिंग और एक्टिंग का शौक था। इसी दौरान पैसों की जरूरत के चलते वह करनाल के एक होटल में काम करने लगी। यही होटल सुनील का था। काम करते करते दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और यह रिश्ता धीरे धीरे प्यार में बदल गया। लेकिन जब शीतल को पता चला कि सुनील पहले से शादीशुदा है तो उसने खुद को पीछे खींच लिया। यही बात सुनील को बर्दाश्त नहीं हुई और उसने सिम्मी की जान ले ली।
हत्या वाली रात की कहानी और भी डरावनी है। 14 जून की रात शीतल एक शूट के सिलसिले में अहर गांव गई थी। वहीं सुनील पहुंचा और जबरन उसे साथ ले गया। शीतल ने अपनी बहन को वीडियो कॉल करके बताया था कि सुनील जबरदस्ती कर रहा है और उसने मारपीट भी की है। इसके बाद बहन से उसका संपर्क टूट गया।
जांच में सामने आया है कि सुनील उसे बीजेपी नेता की एक गोशाला में भी लेकर गया और फिर वहां से शहर की तरफ रवाना हुआ। इसका सीसीटीवी फुटेज भी मिला है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस रिमांड की कार्रवाई जारी है।
इस दिल दहला देने वाली वारदात के बाद सोशल मीडिया और मॉडलिंग की दुनिया में डर और गुस्से का माहौल है। सवाल उठ रहे हैं कि आखिर एक लड़की का भरोसा तोड़कर प्यार के नाम पर उसे मौत के घाट उतार देना कब बंद होगा।