shishu-mandir

जन शिक्षण संस्थान में हुई होली गायन प्रतियोगिता (Holi singing competition), नैनवाल टीम गोलनाकरड़िया ने पाया पहला स्थान

UTTRA NEWS DESK
2 Min Read
Screenshot-5

new-modern
gyan-vigyan

अल्मोड़ा, 07 मार्च 2020

सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा इन दिनों होली के रंगों से सराबोर है। जगह—जगह महिला और पुरुष होल्यारों द्वारा होली का आयोजन किया जा रहा है।

prakash elevctronics almora

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में यहां धारानौला स्थित जन शिक्षण संस्थान के कार्यालय में होली गायन प्रतियोगिता (Holi singing competition) आयोजित की गई। जिसमें गोलनाकरड़िया, बजवाड़, सांगा टीम धारानौला तथा जन शिक्षण संस्थान टीमों ने प्रतिभाग किया।

होली गायन एवं स्वांग कार्यक्रम में नैनवाल टीम गोलनाकर​ड़िया ने प्रथम, नीमा सांगा टीम गोलनाकरड़िया ने द्वितीय, जन शिक्षण महिला समिति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी​ विजेता टीमों को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह वितरित किए गए।जबकि बजवाड़ की टीम को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि​ जिला सहकारी बैंक के डायरेक्टर विनीत बिष्ट रहे। जबकि निर्णायक की भूमिका संस्थान के गिरीश धवन तथा प्रकाश नैनवाल ने निभायी।

इस अवसर पर संस्थान के मनोज सनवाल, प्रकाश चंद्र नैनवाल, भगवती जोशी, ममता जोशी, सुरेश विरौड़िया, तारा बिष्ट, जया पंत, हेमा कांडपाल, बिमला तिवाड़ी, रोहित साह, नीमा सांगा, चंचल, रेनू बिष्ट, कमला बिष्ट, गीता जोशी, दुर्गा जड़ौत, आशा नैनवाल, दीपा जड़ौत, हंसी धानिक, बसंती देवी, गीता कुंजवाल, शिखा, चंपा जोशी, देवकी देवी, भगवती, हेम अधिकारी, सुनीता ​पुष्पा देवी, शोभा नेगी, नर्मदा तिवाड़ी, लता पांडे, दिव्या गैड़ा, भगवती कोटियाल, कमला मेहरा समेत कई महिलाएं मौजूद थी।

GAIL Ad Hindi 1 1
aewasiya vishvvidhyalaya
medical hall