जयपुर से कुछ ही दूर बदराना गांव में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने लोगों को हिला कर रख दिया है। यहां एक आदमी ने अपनी बीवी को मौत के घाट उतार दिया और उसका शव छुपाने की कोशिश की।पुलिस ने इस मामले में आरोपी को हिरासत में ले लिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।
आरोपी का नाम शाहिद कुरैशी है जिसकी उम्र छत्तीस साल है। वह उत्तर प्रदेश के मेरठ का रहने वाला है और फिलहाल जयपुर के भट्टा बस्ती इलाके में अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रह रहा था। वह बदराना गांव के एक कबाड़ गोदाम में पिछले डेढ़ साल से काम कर रहा था।
पुलिस का कहना है कि पति और पत्नी के बीच काफी वक्त से लड़ाई झगड़े चल रहे थे। गुरुवार सुबह करीब दस बजे शाहिद ने फरहीन को गोदाम चलने को कहा और वहां कुछ काम होने की बात कही। जब दोनों वहां पहुंचे तो एक सुनसान जगह पर शाहिद ने अपनी पत्नी का गला दबाकर उसे मार डाला।
हत्या के बाद उसने लाश को बोरी में डालने की कोशिश की लेकिन वो पूरी तरह उसमें समा नहीं रही थी। फिर उसने फरहीन के कपड़े उतारे और शव को दो परतों वाली प्लास्टिक में लपेटकर गोदाम के करीब तीस मीटर अंदर कबाड़ के ढेर में छुपा दिया।
इतना सब करने के बाद शाहिद घर वापस लौटा और अपने बच्चों के पास जाकर ऐसे सो गया जैसे कुछ हुआ ही न हो। इसके बाद उसने अपने एक दोस्त को पूरी घटना के बारे में बताया और खुद पुलिस के सामने सरेंडर करने की बात कही।
शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे पुलिस को इस मामले की गुप्त सूचना मिली। विश्वकर्मा थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम गोदाम पहुंची। जब वहां तलाशी ली गई तो कबाड़ के अंदर से शव बरामद हुआ। शव को कांवंटिया अस्पताल की मोर्चरी में भेजा गया है। पूछताछ में शाहिद ने कबूल कर लिया है कि उसने ही फरहीन की हत्या की है। अब पुलिस ने उसके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।