भतरौंजखान हादसा अपडेट- 5 की मौत 10 घायलों को निकाला खाई से , रैस्क्यू में जुटी टीम,डीएम मौके को रवाना, पिथौड़ागढ से मंगाया जा रहा है हेलीकाप्टर

उत्तरा न्यूज डेस्क
1 Min Read
Screenshot-5

भतरौंजखान हादसा अपडेट- 5 की मौत 10 घायलों को निकाला खाई से , रैस्क्यू में जुटी टीम,डीएम मौके को रवाना, पिथौड़ागढ से मंगाया जा रहा है हेलीकाप्टर

holy-ange-school

IMG 20180906 WA0402

ezgif-1-436a9efdef

अल्मोड़ा- भतरौंजखान भिकियासैण हाइवे में हुए सड़क हादसे के बाद रेस्क्यू टीम तेजी से काम पर जुट गयी है| अब तक 10 घायलों को खाई से बाहर निकाला जा चुका है| घायलों को भतरौंजखान अस्पताल भेजा जा रहा है|

IMG 20180906 WA0403

रानीखेत और भिकियासैण से अतिरिक्त मेडिकल स्टाफ घटना स्थल को भेज दिया गया है| पुलिस, आपदा प्रबंधन, एसडीआरएफ व फायर सर्विस मौके पर रेस्क्यू कर रही है| स्थानीय ग्रामीणों द्वारा पूरा सहयोग दिया जा रहा है| बताया जा रहा है कि बस गहरी खाई में गिरी है| जिला अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया भी घटना स्थल को रवाना हो गए हैं| डीएम ने बताया कि सूचना के अनुसार 5 लोगों की मौत हुई है जबकि 18 लोग घायल बताए जा रहे हैं| पिथोरागढ से हैलीकॉप्टर सेवा मंगाई जा रही है| भतरौंजखान में तात्कालिक रूप से सभी व्यवस्थाए की जा रही हैं|

IMG 20180906 WA0400

Joinsub_watsapp