गुड़िया को न्याय दिलाने के लिए एकजुट हुआ उत्तरकाशी, छात्र-छात्राओं ने निकाली रैली, आरोपियों में बंटी नाम का युवक भी

उत्तरा न्यूज डेस्क
2 Min Read
Screenshot-5

जिले की डुंडा तहसील के गांव में किशोरी के साथ हुए दुराचार व निर्मम हत्या के विरोध में पूरा क्षेत्र एकजुट होने लगा है सोमवार को नगर पंचायत सतपुली में उत्तरकाशी जिले की डुंडा तहसील में किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म और हत्या तथा ग्राम-पाताल, पौडी गढ़वाल में किशोरी के साथ हुए अभद्र व्यवहार के कारण युवाओं में नाराजगी दिखी। जिसके चलते सतपुली में राजकीय महाविद्यालय सतपुली के छात्रों द्वारा पूरे नगर में रैली निकाली गई जिसमें गुड़िया को न्याय दिलाने के लिए नारे लगाए गए। वही दूसरी तरफ चौबट्टाखाल तहसील में राजकीय महाविद्यालय चौबट्टाखाल के छात्रों द्वारा मुख्यमंत्री को तहसीलदार के माध्यम से ज्ञापन भेजा गया जिसमें गुड़िया को न्याय दिलाने वह पाताल में हुई घटना के कारण पहाड़ में आने वाले सभी बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन की मांग उठाई

holy-ange-school

Nainital में snowfall का मजा लेने के लिए हो जाओ तैयार, इतनी तारीख को होगी बर्फबारी

  
इधर रेप हत्या कांड के बाद परिजनों को सांत्वना देने समाज कल्याण मंत्री यशपाल आर्य क्षेत्रीय विधायक गोपाल रावत के साथ पीड़ित परिजन के घर पहुंचे| इस दौरान मृतक किशोरी की बहन ने बंटी नाम के एक युवक पर मृतका को परेशान करने का आरोप लगाया| यह युवक रात में उठाने और किसी को बताने पर जान से मारने की घमकी भी दे चुका था| जो फिलहाल फरार चल रहा है।

ezgif-1-436a9efdef
Joinsub_watsapp