shishu-mandir

Pithoragarh- जनपद पहुंची गोलज्यू संदेश यात्रा का हुआ स्वागत

editor1
2 Min Read

पिथौरागढ़। न्याय के देवता के प्रसिद्ध गोलज्यू की श्री गोलज्यू संदेश यात्रा मंगलवार को अपराह्न जिला मुख्यालय पहुंची। रामलीला मैदान सदर में यात्रा का ढोल नगाड़ों और कलश यात्रा के साथ स्वागत किया गया। इससे पूर्व गत सोमवार को संदेश यात्रा जिले के सीमांत क्षेत्र मदकोट में बोना के धरतीधार से ध्वज पूजन के साथ प्रारंभ हुई।

new-modern
gyan-vigyan

अपनी धरोहर सोसायटी के तत्वावधान में आयोजित इस यात्रा का उद्देश्य पिथौरागढ़ और उत्तराखंड के सामाजिक, सांस्कृतिक, आर्थिक, पर्यावरणीय, शिल्प, लोकगीत-नृत्य आदि विषयों पर चौपालों का आयोजन कर सरकार का ध्यान खींचना और राज्य को एक सूत्र में बांधने की कोशिश है।

saraswati-bal-vidya-niketan

यात्रा अस्कोट, कनालीछीना, सतगड़ आदि स्थानों से होते हुए जिला मुख्यालय में कोतवाली के पास कालसिन मंदिर पहुंची और पूजा अर्चना कर ढोल नगाड़ों और कलश यात्रा के साथ रामलीला मैदान पहुंची, जहां पूजा अर्चना के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए।

इस अवसर पर अपनी धरोहर सोसायटी के अध्यक्ष और पूर्व पुलिस महानिरीक्षक गणेश सिंह मर्तोलिया, सचिव विजय भट्ट, आयोजन समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह माहरा, स्वागत समिति अध्यक्ष डॉ अशोक कुमार पंत, जिला संयोजक विप्लव भट्ट, बबीता मेहता, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जगदीश कलोनी, विनीता कलोनी, ललित पंत, कै. दीवान सिंह वल्दिया, गोपू महर, गिरीश जोशी, भगवान पंत, देवकीनंदन जोशी, तीलू रौतेली पुरस्कार प्राप्त रेखा जोशी समेत अनेक लोग मौजूद थे।

यात्रा आज पिथौरागढ़ ही विश्राम करेगी और बुधवार को पांखू स्थित कोटगाड़ी मंदिर जाएगी। वहां से यात्रा बागेश्वर होते हुए घोड़ाखाल जाएगी, वहीं इसका समापन होगा।