इजरायल द्वारा ईरान पर किए गए हमले का असर अब सिर्फ राजनीति और कूटनीति तक सीमित नहीं रहा, बल्कि इसका सीधा असर अंतरराष्ट्रीय बाजार और निवेश के माहौल पर भी देखने को मिला है। खासतौर पर गोल्ड मार्केट में जिस तरह की हलचल देखी जा रही है, वह बेहद चौंकाने वाली है। भारत में एमसीएक्स पर सोने की कीमत पहली बार 1 लाख रुपये के आंकड़े को पार कर गई है। शुक्रवार को बाजार खुलते ही सोना 99,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया, लेकिन कुछ ही देर में इसमें 1.12 प्रतिशत यानी 1108 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह 1,00,288 रुपये पर जा पहुंचा। गौर करने वाली बात यह है कि इससे ठीक एक दिन पहले सोना 98,392 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी की कीमतों में भी तेजी देखने को मिली है। एमसीएक्स पर चांदी अब 106,450 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बिक रही है, जिसमें 565 रुपये या 0.53 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। इंटरनेशनल मार्केट में भी हालात कुछ ऐसे ही बने हुए हैं। आज गोल्ड का रेट करीब 3425 डॉलर तक पहुंच गया, जो बीते पांच महीनों में सबसे ऊंचा स्तर है।
बुलियन मार्केट में भी इस तनाव का गहरा असर देखने को मिला है। ibjarates द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार 24 कैरेट गोल्ड अब 99,170 रुपये प्रति 10 ग्राम के हिसाब से बिक रहा है, जबकि गुरुवार की शाम यह रेट 97,164 रुपये था। यानी सिर्फ एक दिन में सोने के दाम में दो हजार रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी हो गई है। चांदी की कीमत भी अब 1,06,240 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच चुकी है। यह उछाल सिर्फ एक दिन की बात नहीं है। बीते 74 दिनों में गोल्ड की कीमत में करीब 10,000 रुपये का इजाफा हो चुका है, जो बीते कई वर्षों में सबसे तेज़ बढ़ोतरी मानी जा रही है। विशेषज्ञों के मुताबिक इस तेजी की सबसे बड़ी वजह पश्चिम एशिया में बढ़ता हुआ तनाव है। इजरायल और ईरान के बीच टकराव ने पूरी दुनिया में अनिश्चितता और अस्थिरता का माहौल पैदा कर दिया है। इसी का असर यह है कि क्रूड ऑयल की कीमतों में भी एक झटके में 13 प्रतिशत का उछाल देखा गया है। जब भी वैश्विक बाजार में संकट या युद्ध जैसे हालात बनते हैं, तो निवेशक शेयर मार्केट से हटकर सुरक्षित विकल्प की तलाश में गोल्ड की ओर रुख करते हैं। यही वजह है कि दुनियाभर के सेंट्रल बैंक भी इस वक्त बड़ी मात्रा में सोने की खरीदारी कर रहे हैं। एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर यह तनाव जल्द नहीं थमता तो आने वाले दिनों में सोने की कीमतें और भी ऊंचाई छू सकती हैं। निवेशकों को सलाह दी जा रही है कि वे हालात पर करीबी नजर बनाए रखें और किसी भी निवेश से पहले विशेषज्ञों की राय जरूर लें, क्योंकि गोल्ड मार्केट में तेजी जितनी लाभदायक होती है, उतनी ही जोखिम भरी भी।