सोनम रघुवंशी कांड जैसी साजिश? मां ने बेटी पर लगाया दामाद की हत्या की साजिश का आरोप

उत्तर प्रदेश के शामली जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने न सिर्फ पुलिस प्रशासन को चौकन्ना कर दिया है बल्कि समाज में…

n6682928001749878798407c4c1418fcc195f0bc398f490e5dd2ffd47433e8a07ce0d900658761c99ff92f4

उत्तर प्रदेश के शामली जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने न सिर्फ पुलिस प्रशासन को चौकन्ना कर दिया है बल्कि समाज में भी चिंता की लहर दौड़ा दी है। यहां एक मां खुद पुलिस चौकी पहुंची और अपनी ही बेटी पर बेहद गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उसकी बेटी अपने पति की हत्या कर सकती है। मां ने दावा किया कि जैसे इंदौर में कारोबारी राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम रघुवंशी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी थी, वैसे ही उसकी बेटी भी अपने प्रेमी के साथ साजिश रच रही है। यह कोई मामूली घरेलू विवाद नहीं बल्कि एक संभावित अपराध का संकेत है, जिसे नजरअंदाज करना खतरनाक साबित हो सकता है।

मां ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी की शादी को 12 साल हो चुके हैं, लेकिन उसका संबंध अपने ससुराल के पास ही रहने वाले एक युवक से है। जैसे ही इस प्रेम-प्रसंग की जानकारी परिवार को हुई, उन्होंने बेटी को मेरठ स्थित मायके बुला लिया ताकि हालात को संभाला जा सके। मगर कुछ ही दिनों में बेटी घर से भाग गई और अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। इससे पूरे परिवार में हड़कंप मच गया। हैरानी की बात यह रही कि कुछ दिन बाद वह अपनी ससुराल लौट आई, लेकिन अकेली नहीं, बल्कि अपने प्रेमी के साथ। वहां पहुंचकर उसने जमकर हंगामा किया। न सिर्फ घर में तोड़फोड़ की, बल्कि अपने देवर के साथ भी मारपीट की। जब पति ने उसे समझाने की कोशिश की, तो वह और उग्र हो गई और उसी घर में जबरदस्ती रहने पर अड़ गई।

बेटी के इस व्यवहार से परेशान मां ने चौसाना पुलिस चौकी में जाकर शिकायत दी और कहा कि उसकी बेटी का बर्ताव अब खतरनाक हो चुका है। वह किसी भी हद तक जा सकती है। मां ने पुलिस से साफ-साफ शब्दों में कहा, “हमारी छोरी सोनम रघुवंशी से कम नहीं है।” उन्होंने आशंका जताई कि उनकी बेटी अपने प्रेमी के साथ मिलकर दामाद की हत्या कर सकती है। इस शिकायत के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों पक्षों को शांति बनाए रखने के लिए पाबंद कर दिया है और जांच शुरू कर दी है। उधर, आरोपी महिला के पति ने भी अपनी जान को खतरे में बताते हुए पुलिस से सुरक्षा की मांग की है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की हर पहलू से पड़ताल कर रही है ताकि किसी अनहोनी को समय रहते रोका जा सके।