बीकानेर में हुआ बड़ा धमाका, मौके पर हुई 6 लोगों की मौत, कई लोग 20 घंटे से जारी है रेस्क्यू

Advertisements Advertisements बीकानेर मदान मार्केट में बुधवार को हुए सिलेंडर ब्लास्ट में बीकानेर शहर को दहलाकर रख दिया है। गुरुवार को मलबे से तीन और…

n6634561091746697060885423ae559319085a43005d9e7e3998683ce76eebcac316e2744b1ec7a2d862dce
Advertisements
Advertisements

बीकानेर मदान मार्केट में बुधवार को हुए सिलेंडर ब्लास्ट में बीकानेर शहर को दहलाकर रख दिया है। गुरुवार को मलबे से तीन और शव निकाले गए। इसके बाद मरने वालों की संख्या 6 हो गई।

हादसा बुधवार सुबह करीब 11:00 बजे हुआ था जब बेसमेंट में रखें गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया था। धमाका इतना ज्यादा था कि दो फ्लोर पूरी तरह रह गए और दर्जनो दुकान में गिर गई।


रेस्क्यू ऑपरेशन में अब तक छह शव निकाले जा चुके हैं। एसडीआरएफ पुलिस और प्रशासन की टीम लगातार राहत और बचाव कार्य कर रही है। हादसे के बाद बाजार में अफरा तफरी मच गई।

लोग अपने परिजनों की तलाश करने मौके पर पहुंचे। कुछ लोगों की पहचान शर्ट और अंगूठी से हुई क्योंकि हालात बेहद खराब है।


अवैध सरेंडर की वजह से यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि मदान मार्केट में ज्वेलरी मेकिंग का काम किया जाता है और अवैध सिलेंडरों का उपयोग किया जाता है। दुकानदार बड़े सिलेंडरों से छोटे सिलेंडरों में गैस भरते हैं। पुलिस ने रेस्क्यू के दौरान 10 से ज्यादा अवैध सिलेंडर जब्त किए हैं और अभी और सिलेंडर दबे होने की आशंका है।


ये मार्केट ज्वेलरी का हब माना जाता है। एक दुकानदार का कहना है कि हर दुकान में कम से कम 100 ग्राम से ज्यादा सोना है। हादसे मे सोना भी मलबे में दब गया है दुकानदार का कहना है 10 मिनट की देरी ने उनकी जान बचा दी।


बिना अनुमति बने बेसमेंट और दो अंडरग्राउंड फ्लोर इस दुर्घटना के पीछे वजह बना। प्रशासन की ओर से अब तक मार्केट की संरचना को लेकर कोई कार्यवाही नहीं की गई थी।अब लोगों की मांग की दोषियों पर कार्यवाही की जाए।