अभी अभी

Flipkart Super Cooling Days: Godrej के डबल डोर Refrigerator पर है बंपर डिस्काउंट, सिर्फ 5 हजार में लाएं घर

Flipkart

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

Online shopping platform Flipkart पर Super Cooling Days Sale चल रही है। यह sale 25 अप्रैल तक चलेगी। Sale में refrigerator, split AC और window AC पर धमाकेदार discount दिया जा रहा है।

new-modern-public-school.jpg new.jpg


अगर आप नया refrigerator खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह सेल आपके काम की हो सकती है। Godrej 236 L Frost Free Double Door Refrigerator को काफी सस्ते में खरीद सकते हैं। करीब 22 हजार रुपये वाले इस refrigerator को लगभग 5 हजार रुपये में पा सकते हैं।

Chardham Yatra Ad Hindi (3)_page-0001


Godrej 236 L Frost Free Double Door Refrigerator Offers And Discounts
Godrej 236 L Frost Free Double Door Refrigerator की launching price 21,900 रुपये है, लेकिन flipkart sale में refrigerator 19,790 रुपये में उपलब्ध है। यानी 9 % का discount दिया जा रहा है, जिसके बाद कई offers हैं, जिससे refrigerator की कीमत और कम हो जाएगी।


Godrej 236 L Frost Free Double Door Refrigerator Bank Offer


Godrej 236 L Frost Free Double Door Refrigerator को खरीदने के लिए अगर आप SBI bank के credit card का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको 1,750 रुपये का instant discount मिलेगा। इसके अलावा 750 रुपये का discount भी दिया जा रहा है। बैंक ऑफर प्राप्त करने के बाद refrigerator की कीमत 17,290 रुपये हो जाएगी।


Godrej 236 L Frost Free Double Door Refrigerator Exchange Offer


Godrej 236 L Frost Free Double Door Refrigerator पर 12,000 रुपये का exchange offer है। अगर आप पुराना refrigerator exchange करते हैं, तो इतना ऑफ प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन 12,000 रुपये का ऑफ तभी मिलेगा, जब आपका पुराना refrigerator अच्छी condition में हो और मॉडल लेटेस्ट हो। अगर आप पूरा ऑफ पाने में कामयाब रहे तो कूलर की कीमत 5,290 रुपये हो जाएगी।

यह भी पढ़े   गर्मी का सीजन शुरू होते ही पानी के लिये मचा हाहाकार

Related posts

Breaking -विकास दुबे के उत्तराखण्ड में घुसने की अफवाह (rumors) से अलर्ट

Newsdesk Uttranews

चरस तस्करी (charas smuggling)का शातिराना अंदाज: धूप बत्ती की तरह पैक की थी चरस, पकड़ने के बाद पुलिस भी चौंक गई

editor1

एसएसजे विश्वविद्यालय (SSJ University Almora) एवं विज्ञान भारती द्वारा होगा राष्ट्रीय विज्ञान संवाद का आयोजन

Newsdesk Uttranews