मुंब्रा में लोकल ट्रेन से गिरकर पांच यात्रियों की मौत, हादसे के बाद रेलवे ने ऑटोमैटिक दरवाजों का लिया फैसला

Advertisements Advertisements मुंबई की लोकल ट्रेन में सोमवार को बहुत दुखद हादसा हो गया है। चलती ट्रेन से एक साथ आठ लोग नीचे गिर गए।…

n6677116221749474822348f79da2f87c57b9d4d1303b62a1db6d57c9abc8a7e6aac9f47e84a359fdafdfe1
Advertisements
Advertisements

मुंबई की लोकल ट्रेन में सोमवार को बहुत दुखद हादसा हो गया है। चलती ट्रेन से एक साथ आठ लोग नीचे गिर गए। इनमें से पांच की जान चली गई है। यह हादसा दिवा और कोपर स्टेशन के बीच हुआ जब ट्रेन सीएसएमटी की तरफ जा रही थी।

सेंट्रल रेलवे की ओर से बताया गया है कि मुंब्रा के पास यह हादसा तब हुआ जब ट्रेन में बहुत ज्यादा भीड़ थी। कुछ यात्री दरवाजे पर लटक कर सफर कर रहे थे और धक्का लगने के बाद अचानक नीचे गिर गए। हादसे की खबर मिलते ही रेलवे और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के कारण लोकल ट्रेन सेवाएं भी प्रभावित हो गई हैं।

शुरुआती जांच में सामने आया है कि ट्रेन में इतनी भीड़ थी कि कुछ लोग मजबूरी में दरवाजे पर ही खड़े थे। तभी अचानक संतुलन बिगड़ा और वे ट्रैक पर गिर गए। हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर भी फैल गया है जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह लोग ट्रेन से गिर रहे हैं। उन्हें ट्रैक से उठाकर प्लेटफॉर्म तक लाया गया। जिनके कपड़े फट चुके थे और हालत गंभीर थी। मरने वाले सभी यात्री लगभग तीस से पैंतीस साल के बताए जा रहे हैं। उनकी पहचान की जा रही है।

इस हादसे पर सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ स्वप्निल धनराज नीला ने कहा है कि मुंब्रा से दीवा की ओर जा रही लोकल ट्रेन में यह हादसा हुआ। कसारा जाने वाली दूसरी ट्रेन के गार्ड ने इसकी जानकारी दी थी। इसके बाद फौरन राहत कार्य शुरू किया गया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।

इस दर्दनाक घटना के बाद रेलवे बोर्ड ने बड़ा फैसला लिया है। अब लोकल ट्रेनों में नए डिब्बों में ऑटोमैटिक दरवाजे लगाए जाएंगे। जिससे चलते ट्रेन में दरवाजे अपने आप बंद हो जाएंगे। ताकि इस तरह की घटनाएं दोबारा न हो सकें।