अभी अभी

पहले रस्सी से बांधे हाथ,फिर पत्नी व बेटी सहित गंगा में लगा दी छलांग

news

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

एक युवक ने अपनी पत्नी व १७ वर्षीय बेटी को लेकर गंगा नदी में कूद लगा दी। गनीमत रही की इस दौरान कुछ मछुवारे वहां मछली निकाल रहें थें जिन्होंने तीनो को नदी से बाहर निकाल जान बचा दी और अस्पताल पहुंचाया। यह घटना यह घटना उत्तर प्रदेश के गाजीपुर को चंदौली से जोड़ने वाले रामकरन सेतु के समीप की है।


जानकारी के अनुसार युवक की पहचान चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के रूप में हुई है। मचुवारो में बताया कि युवक अपनी पत्नी और बेटी के साथ शनिवार की दोपहर में रामकरण सेतु पहुंचा। यहां खड़े होकर तीनो ने एक दूसरे से काफी देर तक बातें की जिसके बाद तीनों ने रस्सी से अपने हाथ बांध लिए और नदी में कूद गए। मचुवारों ने उन्हें तत्काल नदी से बाहर निकाला और अस्पताल लेकर गए। वही सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची।


डॉक्टरों ने बताया इस घटना में किसी को चोट तो नही आई है लेकिन युवक की पत्नी के शरीर में पहले की चोट के कुछ निशान है। वही बेटी ने नदी में कूदने के चलते काफी पानी पी लिया था जिससे उसकी हालत गंभीर है। हालांकि मछुवारों ने काफी पानी निकाल दिया था। आशंका जताई जा रही है की तीनो ने पारिवारिक कलह के चलते घटना को अंजाम दिया होगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

यह भी पढ़े   इंसाफ के लिए अनोखी भूख हड़ताल, बिच्छु घास पर नंगे बदन भूख हड़ताल पर बैठा है यह शख्स न्याय मंदिर कोटगाड़ी देवी मंदिर प्रांगण में बैठा है अनशन पर

Related posts

Almora: हमारा संगठन हमारी सरकार, हम तीन मुख्यमंत्री बनाएं या 10, बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

उत्तरा न्यूज टीम

अब ऊर्जा निगम में हुई भर्तियों की जांच को लेकर उठी मांग

Newsdesk Uttranews

नाबालिग से दुराचार (Rape) का आरोपी धरा

Newsdesk Uttranews