अभी अभी अल्मोड़ा उत्तराखंड

गणानाथ वन क्षेत्र अन्तर्गत राजि कार्यालय परिसर में अग्नि सुरक्षा गोष्ठी आयोजित

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

अल्मोड़ा। मंगलवार को गणानाथ वन क्षेत्र अन्तर्गत राजि कार्यालय परिसर में अग्नि सुरक्षा सप्ताह (1 से 7 फरवरी) अन्तर्गत अग्नि सुरक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में रेंज स्टॉफ एवं सरपंच वन पंचायत जाखसीड़ा एवं ग्रामीणों द्वारा भाग लिया गया।

गोष्ठी का संचालन मोहन सिंह बिट वन दरोगा द्वारा किया गया। इस दौरान स्थानीय निवासियों और वन विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों ने वनाग्नि सुरक्षा पर अपने विचार रखे गये। साथ ही वनाग्नि रोकने हेतु संसाधनों की व्यवस्था व प्रचार प्रसार पर जोर दिया गया।

गोष्ठी को संबोधित करते हुए वन क्षेत्राधिकारी गणानाथ पूरन चन्द्र तिवाड़ी द्वारा ग्रामीणों एवं प्रतिभागियों से वनाग्नि सुरक्षा में सहयोग की अपील की गई तथा वनों को आग से बचाने की अपील की गयी।

सरपंच वन पंचायत जाखसौड़ा दिनेश पिलवाल ने गोष्ठी को संबोधित करते हुए बनो को आग से बचाने हेतु अपने विचार रखें गोष्टी में वनाग्नि सुरक्षा पर जोर देते हुए सभी स्थानीय निवासियों तथा विद्यालय के छात्र-छात्राओं से वनों को आग से बचाने हेतु अपील की गई।

इस अवसर पर वन विभाग की ओर से वन क्षेत्राधिकारी पूरन चन्द्र तिवाड़ी तथा सुधांशु जोशी उप क्षेत्राधिकारी मोहन सिंह, विट वन दरोगा इन्द्रा गोस्वामी, वन दरोगा, मनोज काण्डपाल, वन रक्षक पान सिंह, कुन्दन सिंह अर्जुन सिंह, महेन्द्र राम, संजय सिंह, किसन राम, मोहन राम, कमला देवी, राजीव सिंह, पूरन सिंह भन्दा सिह गोविन्द सिंह दीप चन्द्र, गंगा राम शंकर राम, इंन्दर सिंह उपस्थित थे।

यह भी पढ़े   दुखद :एलटी लाइन की चपेट में आकर बच्चे की दर्दनाक मौत

Related posts

भीमताल एवं धारी में शीघ्र खुले उप मंडी (Sub market)

Newsdesk Uttranews

2023 क्रिकेट विश्व कप में मोर्गन खेलते हैं, तो आश्र्चय होगा : बुचर

Newsdesk Uttranews

अल्मोड़ा से लिए गए तीन खाद्य सेंपल फेल

Newsdesk Uttranews