shishu-mandir

डेंगू से रोकथाम किये जाने की मांग को लेकर पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने भेजा मुख्यमंत्री को ज्ञापन

Newsdesk Uttranews
2 Min Read
Screenshot-5

अल्मोड़ा। प्रदेश में डेंगू बुखार की चिंताजनक हालत को काबू में करने की मांग को लेकर पूर्व दर्जा राज्य मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया । ज्ञापन में कहा गया है कि वर्तमान समय में पूरा प्रदेश डेंगू बुखार की चपेट में है और हालात यहा तक पहुंच चुके है कि अभी तक डेंगू से अछूते रहे पर्वतीय क्षेत्र में भी लोग इस रोग से ग्रस्त हो रहे है। ज्ञापन में कहा गया है कि इसकी रोकथाम के कोई उपाय ना किये जाने से डेंगू के रोगियों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है और सरकारी अस्पतालों में पर्याप्त सुविधायें न होने के कारण इससे पीड़ित मरीजों को प्राइवेट अस्पताल की शरण में जाने को बाध्य होना पड़ रहा है । कहा कि शहरी विकास विभाग,नगर निगम तथा नगरपालिकाओं की उदासीनता के कारण मच्छरों को समाप्त करने के लिये न तो किसी दवा का छिड़काव किया गया और न ही मच्छरों से निपटने के लिये दवा का छिड़काव किया गया । ज्ञापन में कहा गया है कि अल्मोडा,बागेश्वर,गरूड,बैजनाथ जैसे क्षेत्रों में भी डेंगू के मरीजों की संख्या देखेन को मिल रही है। ज्ञापन में तत्काल स्वास्थ्य विभाग को कठोर निर्देश देते हुये इस जानलेवा बुखार से प्रदेश वासियों को बचाने के लिये मोबाईल टीमें बनाकर इसकी रोकथाम हेतु ठोस कार्यवाही करेने की मांग की गई है।

new-modern
gyan-vigyan