shishu-mandir

गैरसैंण आंदोलनकारियों के दमन के विरोध में पूर्व सीएम रावत ने दी गिरफ्तारी,कई कांग्रेसी रहे मौजूद

उत्तरा न्यूज डेस्क
2 Min Read

डेस्क:- गैरसैंण में 35 राज्य आंदोलनकारियों की गिरफ्तारी के विरोध में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसियों ने गिरफ्तारी दी।
गिरफ्तारी के बाद एसडीएम द्वारा सभी को छोड़ दिया गया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा रामलीला मैदान से ढोल दमाऊं की थाप पर तहसील परिसर में गिरफ्तारी देने के दौरान सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हरीश रावत जिंदाबाद, कांग्रेस पाटी जिंदाबाद, तथा राज्य सरकार के विरोध में नारे लगाए।
गिरफ्तारी देने के लिए पूर्व सीएम हरीश रावत व पूर्व विस अध्यक्ष कुंजवाल, पूर्व डिप्टी स्पीकर डा. एपी मैखुरी शाम सवा पांच बजे तक तहसील की सीढ़ियों में अपने समर्थकों के साथ धरना देते रहे। बाद में एडीएम देवा नंद शर्मा ने सभी को गिरफ्तार करने और फिर सभी
को रिहा करने के आदेश दिये।
अल्मोड़ा से पूर्व विधायक मनोज तिवारी, रानीखेत से उपनेता प्रतिपक्ष करन महरा, कपकोट के पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, सरिता आर्या,पूरन रौतेला के अलावा केएस बिष्ट, विरेन्द्र मिंगवाल, नंदन बिष्ट, कमल रावत, सोवन सिंह, अरविंद नेगी, दान सिंह नेगी, सुशील रावत, देवी जोशी, पप्पू कांडपाल, महावीर बिष्ट, संत रावत, राकेश वर्मा, कुलदीप बिष्ट, दर्शन मधवाल, सुरेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र पंवार आदि मौजूद थे| इधर आंदोलनकारियों के अधिवक्ता केएस बिष्ट ने बताया कि जेल में बंद सभी 35 आंदोलनकारियों की शुक्रवार को 30 -30 हजार के निजी मुचलके पर जमानत हो गयी है
|

new-modern
gyan-vigyan