shishu-mandir

यहां ईडी की कार्रवाई में मिला पैसों का ढेर

editor1
1 Min Read
Screenshot-5

पश्चिम बंगाल। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को शिक्षक भर्ती घोटाला मामले की जांच के दौरान पश्चिम बंगाल के दो मंत्रियों के ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की जिस क्रम में मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के घर पर भी ईडी ने छापा मारा। जानकारी के मुताबिक, इस दौरान ईडी ने करीब 20 करोड़ रुपये नकद बरामद किए हैं।

new-modern
gyan-vigyan
IMG 20220723 081232

इस कार्रवाई के बाद जो तस्वीरें सामने आई हैं उनमें 500 और 2000 रुपये के नोटों का अंबार दिखाई दे रहा है। ईडी ने एक बयान में कहा है कि “इस धन के एसएससी घोटाले से जुड़े होने का संदेह है।” नोट गिनने वाली मशीन के माध्यम से नकदी की गिनती के लिए जांच टीम बैंक अधिकारियों की मदद ले रही है। ईडी ने कहा कि अर्पिता मुखर्जी के परिसर से 20 से अधिक मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं।

बताते चलें कि कोलकाता हाईकोर्ट ने हाल ही में कई रिट याचिकाओं में सीबीआई को ग्रुप ‘सी’ और ‘डी’ कर्मचारियों, कक्षा 9वीं से 12वीं के सहायक शिक्षकों और प्राइमरी टीचर की भर्ती घोटाले की जांच करने का आदेश दिया था।