shishu-mandir

बिग ब्रेकिंग: बदमाशों से मुठभेड़(Encounter) में सीओ समेत 8 पुलिसकर्मी शहीद

उत्तरा न्यूज डेस्क
2 Min Read
Screenshot-5

new-modern
gyan-vigyan

Big Breaking: 8 policemen, including CO, martyred in Encounter encounter

कानपुर, 03 जुलाई 2020-
उत्तर प्रदेश के कानपुर में बदमाशो के साथ हुई मुठभेड़ (Encounter) में एक पुलिस अधिकारी सहित 8 पुलिस कर्मी शहीद हो गए.

uru advt

घटना तब हुई जब एक कुख्यात हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गयी पुलिस टीम पर कुछ शातिर बदमाशो ने फायरिंग कर दी. इस हमले में एक सीओ, थानाध्यक्ष समेत 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए. 4 की हालत गंभीर बनी हुई है.

IMG 20200525 WA0035

घटना कानपुर में चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरू गांव की है. गुरुवार देर रात पुलिस टीम कुख्यात हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को पकड़ने गई थी.
इस दौरान छत में छुपे 8-10 शातिर बदमाशो ने पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.

मुठभेड़ (Encounter)में सीओ बिल्हौर देवेंद्र मिश्रा, एसओ शिवराजपुर महेश यादव समेत चौकी इंचार्ज मंधना अनूप कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर नेबू लाल, सिपाही सुल्तान सिंह, सिपाही राहुल, सिपाही बबलू और सिपाही जितेंद्र शहीद हो गए.
हमले में गंभीर रूप से घायल पुलिसकर्मियों को रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसमे 4 की हालत गंभीर बनी हुई है.


हमले की जानकारी मिलते ही एसएसपी दिनेश कुमार पी, एसपी पश्चिम डॉ. अनिल कुमार समेत तीन एसपी और कई सीओ सर्किल फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. देर रात तक अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस दबिश देती रही. वहीं, कानपुर जोन के अपर पुलिस महानिदेशक जय नारायन सिंह ने 8 पुलिसकर्मियों के मारे जाने की पुष्टि की है.

उन्होंने बताया कि 4और पुलिसकर्मियों की हालत नाजुक है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर की इस घटना में मारे गए पुलिसकर्मियों के प्रति शोक और उनके परिजनों से संवेदना प्रकट की है.

योगी ने घटना की रिपोर्ट तलब की है और साथ ही डीजीपी एचसी अवस्थी से अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिए है.

ताजा अपडेट के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw