shishu-mandir

अल्मोड़ा में कर्मचारियों(employees) ने क्यों कहा अभी तो दिल्ली हारी है अब उत्तराखंड की बारी है?

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

new-modern
gyan-vigyan

पदोन्नति में आरक्षण समाप्त करने को लेकर कर्मचारियों employees) ने तेज किया आंदोलन

saraswati-bal-vidya-niketan

कर्मचारियों(employees) ने 12 मार्च के बाद स्वास्थ्य,बिजली और पानी जैसी सुविधाओं की बहाली भी छोड़ने की चेतावनी

संबंधित वीडियो यहां देखें

अल्मोड़ा:05मार्च। पदोन्नति में आरक्षण को समाप्त किए जाने की मांग को लेकर उत्तराखंड जनरल ओबीसी इपंलाइज एसोसिएशन से जुड़े कर्मचारियों ने आंदोलन को तेज कर दिया है।

employees

लगभग सभी विभागों के कार्मिकों ने काम काज ठप कर हड़ताल में शिरकत कर दी है. 12 मार्च तक बिजली,पानी और स्वास्थ्य जैसे विभागों में तकनीकी कार्मिकों की बहाली देने की बात करते हुए ऐसा नहीं होने पर सभी आवश्यकी सुविधाएं भी बंद करने की चेतावनी दी है।

इस दौरान कर्मचारियों ने जोर दार नारेबाजी भी की और कहा कि अभी तो दिल्ली चुनावों में हार हुई है कर्मचारियों की अनदेखी हुई तो उत्तराखंड में भी सरकार को करारी हार का सामना करना पड़ेगा.

गुरुवार को कार्मिकों ने गांधीपार्क चौघानपाटा में जोरदार नारेबाजी की और कहा कि सरकार को सुप्रीमकोर्ट के निर्देशों की अवहेलना भारी पकड़ेगी। यहीं नहीं कर्मचारियों ने सीएम पर अदूरदर्शिता अपनाने का भी आरोप लगाया।

इस मौके पर संगठन के पंकज कांडपाल, सचिव दिगंबर दत्त फुलोरिया, पुष्कर भैसोड़ा, उमापति पांडे,टीका​ सिंह खोलिया,अमित बिष्ट,निर्मल जोशी सहित विभिन्न विभागों के दर्जनों कर्मचारी मौजूद थे।

TAGGED: ,