shishu-mandir

नियमितीकरण और समान काम पर समान वेतन लागू नहीं हुआ तो 20 जनवरी से आंदोलन करेंगे कर्मचारी

उत्तरा न्यूज टीम
1 Min Read
fire broke out

देहरादून। संयुक्त कर्मचारी महासंघ गढ़वाल कुमाऊं मंडल विकास निगम ने दैनिक वेतन, संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण तथा समान काम का समान वेतन देने की मांग उठाई है। सचिव पर्यटन सचिन कुर्वे की अध्यक्षता में हुई बैठक में मिले आश्वासन को जल्द पूरा किए जाने पर जोर दिया गया।

new-modern
gyan-vigyan

saraswati-bal-vidya-niketan

वहीं महासंघ अध्यक्ष दिनेश गुरुरानी ने कहा कि जीएमवीएन, केएमवीएन के संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण की मांग को लेकर 29 नवंबर से 10 दिसंबर तक आंदोलन चला सचिव पर्यटन सचिन कुर्वे की अध्यक्षता में रही है। हुई बैठक में आश्वासन दिया गया था कि कर्मचारियों को समान काम का समान वेतन दिया जाएगा।

बताया कि आगामी 4 जनवरी को केएमवीएन और 11 जनवरी को जीएमवीएन की बोर्ड बैठक होने जा रही है। कहा कि इन बैठकों में यदि समान काम का समान वेतन देने का आदेश न हुआ तो 20 जनवरी से आंदोलन तेज कर दिया जाएगा। कर्मचारियों ने समान काम पर समान वेतन अपना हक बताया है।