भीषण आग की चपेट में आया द्वारका का अपार्टमेंट, बालकनी से गिरकर तीन लोग घायल

Advertisements Advertisements दिल्ली के द्वारका इलाके से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां शब्द अपार्टमेंट की सबसे ऊपर वाली मंजिल पर अचानक आग लग…

n667849134174955198715388d32400feb57a7e9699275461c5df2e952342528ebffeac11e148c144eddbdd
Advertisements
Advertisements

दिल्ली के द्वारका इलाके से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां शब्द अपार्टमेंट की सबसे ऊपर वाली मंजिल पर अचानक आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि उसे देखकर लोगों में डर फैल गया। चारों ओर अफरातफरी मच गई और कुछ ही देर में बिल्डिंग धुएं और लपटों से घिर गई।

हड़बड़ाहट में तीन लोग नीचे गिर पड़े जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया है। चश्मदीदों के मुताबिक आग लगते ही लोग जान बचाने की कोशिश में इधर उधर भागने लगे। कुछ लोगों ने ऊपर से नीचे आने की कोशिश में संतुलन खो दिया और नीचे गिर गए। आग की भयावहता का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि उसकी लपटें आसमान तक उठती दिखीं।

घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और राहत बचाव शुरू कर दिया गया। बिल्डिंग के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकालने का काम तेजी से चल रहा है। अभी तक आग लगने की वजह सामने नहीं आई है लेकिन गर्मी और लगातार बढ़ते तापमान के बीच इस तरह की घटनाएं दिल्ली में आम होती जा रही हैं।

मौके पर मौजूद फायर ब्रिगेड की टीम पूरी ताकत के साथ आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है जिन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। राहत कार्य अब भी जारी है और प्रशासन हर एंगल से जांच में जुटा है।