shishu-mandir

ऐतिहासिक स्याल्दे बिखोती मेले के उल्लास में द्वाराहाट

उत्तरा न्यूज डेस्क
3 Min Read
Screenshot-5

स्याल्दे बिखौती मुख्य मेले में आल व गरख पार्टी ने बारी बारी से भेटा ओढा

new-modern
gyan-vigyan
IMG 20190415 WA0038

रानीखेत से वरिष्ठ सहयोगी की रिपोर्ट -: द्वाराहाट के ऐतिहासिक स्याल्दे बिखौती का मुख्य मेला सोमवार को अपने पुरे सबाब पर रहा। जिसमें आल व गरख पार्टी द्वारा बारी बारी से ओढा भेट कर रश्म अदायगी की गयी। इस दौरान मेला स्थल, पोखर सहित अन्य स्थानो पर क्षेत्रवासी झुंड में झोडे, चाचरी, छपेली आदि के गायन मे मसहुर रहे। मेले में शांती व्यवस्था हेतू मेला स्थल सहित आस पास के क्षेत्र में सुरक्षा की दृष्टि से चप्पे चप्पे पर पुलिस को तैनात किया गया था।

IMG 20190415 WA0042


द्वाराहाट के ऐतिहासिक स्याल्दे बिखोती मेले के तृतीय दिवस मुख्य मेले मे सोमवार को सात जोडी नगरा निशाण के साथ झोडे, चाचरी, छपेली आदि गायन करते आये आल पार्टी द्वारा रश्म अदा कर ओढा भेटा। जिसमे विजयपुर, किरोली, पिनौली, तल्ली व मल्ली मिरई सहित अन्य ग्रामो के लोगो ने हिस्सा लिया। तत्पश्चात ग्यारह जोडी नगर निशाण के साथ आयी गरख पार्टी द्वारा ओडा भेटा गया। जिसमें असगोली, बसेरा, छतगुल्ला, सलना, बुंगा, कुई, बेढूली, सिमलगॉव, सहित अन्य ग्रामो से के लोगो द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस दौरान शितला पुष्कर मैदान के पोखर मे क्षेत्र के अनेक स्थानो से पारम्परिक भेष भूषा व पहनावे के साथ आये महिलाओ व पुरुषो द्वारा झोडे, चाचरी आदि का गायन किया गया। वही मेले के मध्य बच्चो द्वारा चरखे, झुले आदि का आनंद लिया गया तथा लोगो द्वारा खरीददारी की गयी। थानाध्यक्ष द्वाराहाट बीएस वृजवाल ने बताया कि मेले में शांती व्यवस्था व सुरक्षा की दृष्टि से स्थानीय पुलिस बल के अतिरिक्त एक इंस्पेक्टर, बारह सब इंस्पेक्टर व दो सेक्शन पीएसी को मेला स्थल सहित आस पास के क्षेत्र में चप्पे चप्पे पर तैनात किया गया है। साथ ही बताया कि इस दौरान यातायात व्यवस्था को डाईवर्ट किया गया हैं। जिसमें चौखुटिया मार्ग को जाने वाले वाहनो को घटगाड से पुजाखेत, कौला, सुरईखेत होते हुवे तथा दुनागिरी मार्ग जाने वाले वाहनो को गगास से बिंता होते हुवे किया गया है।
इस अवसर पर मेला कमेटी व नगर पंचायत अध्यक्ष मुकेश साह सहित मेला कमेटी पदाधिकारी व स्थानीय प्रशासन के साथ ही अनेक लोग उपस्थित थे।

IMG 20190415 WA0041