shishu-mandir

धारानौला में पालिका के स्वच्छता अभियान को पलीता लगाता पालिका का कूड़ादान

Newsdesk Uttranews
1 Min Read
Screenshot-5

new-modern
gyan-vigyan

अल्मोड़ा। एक ओर पूरे देश में स्वच्छता अभियान को लेकर बड़ी बड़ी बाते की जा रही है वही अल्मोड़ा में कूड़ादान ही स्वच्छता अभियान की पोल खोल रहा है। बात कर रहे है तल्ला दन्या धारानौला में एसबी सिंह कांप्लैक्स के सामने रखे पालिका के कूड़ेदान की। इस कूड़ेदान के आस पास कूड़े का ढेर बीमारियों को मानो आमंत्रित कर रहा है। यह कूड़ादान नाली के ऊपर रखा हुआ है। और यही कूड़ा नाली को चोक करने के साथ ही सड़ाध पैदा कर रहा है। हालत यह है कि जरा सी भी बारिश होने पर यही कूड़ा पूरी सड़क पर फैलकर भंयकर दुर्गंध पैदा कर रहा है। साथ ही के मेडिकल व्यवसायी भूपेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान केवल नारे लगाने तक ही सीमित हो गया है। उन्होेने आरोप लगाया कि बार बार पालिका को शिकायत करने पर भी पालिका प्रशासन इस ओर ध्यान नही दे रहा है।