shishu-mandir

आचार संहिता के चलते पं.दीनदयाल उपाध्याय शैक्षिक उत्कृष्टता पुरस्कार वितरण समारोह की तिथि में हुआ बदलाव, अब इस तिथि​ को आयोजित होगा समारोह, सीईओ ने जारी किया आदेश

Newsdesk Uttranews
1 Min Read
Screenshot-5

अल्मोड़ा।​ ​जिला पंचायत अध्यक्ष व क्षेत्र पंचायत प्रमुख चुनाव आचार संहिता प्रभावी होने के चलते ‘पं.दीनदयाल उपाध्याय शैक्षिक उत्कृष्टता पुरस्कार’ वितरण समारोह की तिथि में बदलाव किया गया है। मामले में सीईओ जगमोहन सोनी ने खंड शिक्षा अधिकारियों को संसोधित आदेश जारी किया है।

new-modern
gyan-vigyan

दरअसल पूर्व में पं.दीनदयाल उपाध्याय शैक्षिक उत्कृष्टता पुरस्कार वितरण समारोह की तिथि 5 नवंबर तय की गई थी। ​लेकिन जिपसं व ब्लाक प्रमुख के चुनाव कार्यक्रम जारी होने तथा चुनाव को लेकर आचार संहिता प्रभावी होने के चलते तिथि में बदलाव किया गया। अब यह पुरस्कार वितरण समारोह आगामी 14 नवंबर को पूर्व में तय किये गये स्थान ‘किसान भवर रिंग रोड देहरादून’ में शाम 5 बजे से आयोजित होगा।

saraswati-bal-vidya-niketan

सीईओ सोनी ने खंड शिक्षा अधिकारी हवालबाग, ताड़ीखेत, द्वाराहाट, ताकुला, भिकियासैंण व सल्ट को संबंधित प्रतिभागी छात्र—छात्राओं व विद्यालय को संसोधित तिथि के बारे में अवगत कराते हुए समारोह स्थल में निर्धारित तिथि को शाम 3 बजे तक प्रतिभाग कराने के निर्देश दिए है।