अभी अभीदेश

देखिए वीडियो- कुत्ते पर झपट गया तेंदुआ , लेकिन कुत्ते ने किया कुछ ऐसा, कि भीगी बिल्ली बन गया तेंदुआ

dog-chases-away-leopard

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो सुर्खिया बटोर रहा है। इस वीडियो में दिख रहा है कि तेंदुवा एक कुत्ते के ऊपर झपटता हुआ दिखाई दे रहा है लेकिन कुत्ते ने कुछ ऐसा किया कि तेंदुआ भीगी बिल्ली बन गया और वहां से चला गया।


पर भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अवनीश शरन ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट टविटर हैंडल में एक वीडियो शेयर किया। हालात कितने भी मुश्किल हों, ‘आत्मविश्वास’ बनाकर रखिए कैप्शन से 17 फरवरी को शेयर किए गए वीडियो पर लोग तरह तरह की प्रतिक्रियाएं व्यक्त कर रहे हैं।इस वीडियो पर A S Jha @amlesh84 नाम से यूजर ने लिखा कि
''Sir मुझे तो लगता है, बाघ/ चीते को us कुत्ते पर दया आ गई, उसका भूकना देख कर बाघ ने बोला जा जी ले…''


इस वीडियो को वही सामने वाहन में बैठे पर्यटक ने अपने कैमरे में कैद कर लिया। इस वीडियो के बारे में ​अधिक जानकारी नही मिल सकी है। जीप में बैठे किसी पर्यटक ने अपने कैमरे में कैद कर लिया।


वीडियो मे दिख रहा है कि अचानक एक कुत्ते के सामने से एक तेंदुवा आ जाता है और वह उसपर हमला कर देता हैं। तेंदुवें को सामने देखकर कुत्ते ने लगातार भौंकना शुरू कर दिया और वह पीछे नही हटा। इसके बाद तेंदुवा वहां से चला गया।

यहां देखें वीडियो

Related posts

शान्तिपुरी में धुमधाम से हुआ दुतिया मेले का शुभारंभ

Newsdesk Uttranews

सदन में रिकॉर्ड कामकाज के चलते संसद और सांसदों के प्रति बढ़ा है जनता का विश्वास : ओम बिरला (पार्ट-2)

Newsdesk Uttranews

अल्मोड़ा— स्कूली बच्चों को राजीनीतिक संगठन(political organization) की रैली में ले जाना दुर्भाग्यपूर्ण— भुवन

editor1