मध्य प्रदेश में कुत्तों का आतंक थमता हुआ नहीं नजर आ रहा है। आए दिन यहां किसी ने किसी को आवारा कुत्ते द्वारा घायल किए जाने की खबर सामने आती ही रहती है।
अभी ताजा मामला नीमच जिले का आ रहा है यहां अलग-अलग वारदातों में एक ही दिन में आवारा कुत्तों ने पांच बच्चों को नोच नोच कर घायल कर दिया।
नीमच शहर के वार्ड नंबर 13 स्थित बगीचा के वार्ड नंबर 4 और 5 में आवारा कुत्तों का आतंकवादी तरह फैला हुआ है। अब तक कुल 5 बच्चे स्ट्रीट डॉग के हमले का शिकार होकर गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं।
इन घटनाओं से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। पहली घटना शाम 5:00 बजे की हुई जब एक बच्चा पार्क में खेल रहा था। तब एक स्ट्रीट डॉग ने दो बच्चों पर हमला कर दिया और उन्हें घायल कर दिया दोनों बच्चों के साथ उनके माता-पिता घटना से डर गए और इलाज के बाद उन्हें बाहर नहीं निकलने दिया।
इसके बाद देर रात करीब 9 बजे, जब बच्चे अपने माता-पिता के साथ गली में घूम रहे थे, तभी एक आवारा कुत्ते ने अचानक दो बच्चों पर हमला कर दिया। ग्रंथ (9) पिता कपिल शर्मा और परी (5) पिता विक्की पोल को कुत्ते ने हाथ और कूल्हे पर काटकर लहूलुहान कर दिया। कुछ देर बाद ही निदा (11) पिता अजहर खान को भी कुत्तों ने काट लिया। तीनों बच्चों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया।
इन घटनाओं से आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और तुरंत घायल बच्चों को लेकर जिला अस्पताल भेज जबकि कुछ अन्य ने हमलावर कुत्तों की तलाश भी शुरू कर दी।
घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है और डर का माहौल बन गया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से आवारा कुत्तों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।