युवक ने किया सुसाइड, अंतिम संस्कार के बाद मोबाइल में दिखा हैरान करने वाले वीडियो फिर थाने पहुंचे परिजन

Advertisements Advertisements मध्य प्रदेश के कटनी जिले में एक युवक ने ट्रेन के सामने कूद कर सुसाइड कर लिया। युवक ने सुसाइड करने से पहले…

n666199327174844787629511ddc456de150a2d6711e505fc7c17b8884278669dfd097875d7b3dd5bd193c4
Advertisements
Advertisements

मध्य प्रदेश के कटनी जिले में एक युवक ने ट्रेन के सामने कूद कर सुसाइड कर लिया। युवक ने सुसाइड करने से पहले एक वीडियो भी बनाया था जिसमें उसने बेकरी के मालिक पर मानसिक प्रताड़ना जबरन पैसे वसूलने का गंभीर आरोप लगाया था।


यह मामला माधव नगर थाना क्षेत्र के निवार पुलिस चौकी स्थित तखला ग्राम का है। रेलवे ट्रैक पर मिले युवक की पहचान अजय सिंह बघेल के रूप में हुई जो तखला गांव का रहने वाला था। वह माधवनगर क्षेत्र स्थित एक बेकरी में काम करता था।


युवक ने आत्महत्या करने से पहले मोबाइल पर रिकॉर्ड किए गए एक वीडियो में बताया कि मनोज मोटवानी नमक बेकरी मालिक के पास वह काम करता है। जब उसने नौकरी छोड़ने की बात कही तो मनोज मोटवानी ने उसे पर 32000 की जबरन वसूली का दबाव बनाकर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया।


परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी। परिजनों का कहना है कि यह वीडियो उन्हें तब मिला जब अजय का अंतिम संस्कार हो चुका था।

मोबाइल में वीडियो देखकर सभी हैरान रह गये। मृतक के परिजन माधव नगर थाना गए जहां मृतक के पिता सुरेंद्र सिंह बघेल ने शिकायत करते हुए यह वीडियो बतौर सबूत पेश किया और मनोज मोटवानी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की।


वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे जिले में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


निवार पुलिस चौकी प्रभारी नेहा मौर्य ने बताया कि वीडियो की प्रमाणिकता और सभी संबंधित तथ्यों की गहनता से जांच की जा रही है। जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।