shishu-mandir

यहां जिला प्रशासन ने नष्ट कराई 50 लाख कीमत की भांग की फसल

editor1
1 Min Read

पिथौरागढ़। जनपद पिथौरागढ़ में भांग के अवैध उत्पादन पर लगाम के लिए जिला प्रशासन लगातार जुटा हुआ है। जिलाधिकारी डा आशीष चौहान खुद भी राजस्व, पुलिस, वन, नगर पालिका व पीआरडी आदि विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ मौके पर जाकर भांग की अवैध खेती को नष्ट करा रहे हैं।

जिलाधिकारी ने गत 27 जुलाई से 4 अगस्त तक लगातार 9 दिवसीय अभियान चलाकर तहसील पिथौरागढ़ के 8 गांवों की 415 नाली भूमि पर लगभग 50 लाख रुपए कीमत की भांग की फसल को नष्ट कराया है। इन क्षेत्रों में तहसील पिथौरागढ़ के ग्राम बिलयी, सोनगांव, द्यूरा, बिजुरकाण्डा, दुर्गानगर, बड़ाबे, दोली और चिलिंग्या आदि शामिल हैं। इस अभियान में एसडीएम सुंदर सिंह भी साथ रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि इस प्रकार का अभियान निरंतर जारी रहेगा।