shishu-mandir

खुशखबरी, डीआरडीओ ने बनाई कोरोना परीक्षण किट- डिपकोवैन (Dipcovan)

Newsdesk Uttranews
1 Min Read
Screenshot-5

कोरोना से निपटने के लिए भारत के वैज्ञानिकों ने एक और कदम बढ़ा दिया है। भारत सरकार के रक्षा, अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) के वैज्ञानिकों ने वंगार्ड डायग्नोस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड, दिल्ली के साथ मिलकर डिपकोवैन (Dipcovan) एंटीबॉडी डिटेक्शन किट का निर्माण किया है। इस किट के जरिए कोरोना संक्रमण का परीक्षण किया जा सकेगा।

new-modern
gyan-vigyan

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के ग्राहकों के लिए यह सर्विस रहेगी 23 मई तक बंद

डीआरडीओ के अनुसार यह किट 97 % की उच्च संवेदनशीलता और 99 % की विशिष्टता के साथ सार्स कोव-2 (SARS-CoV-2) वायरस के स्पाइक के साथ न्यूक्लियोकैप्सिड प्रोटीन का पता लगा सकती है।

saraswati-bal-vidya-niketan

अजब-गजब: कोरोना रोकथाम के लिए यहां बनाया गया (Corona devi)’कोरोना देवी’ का मंदिर

इस स्वदेशी कोरोना परीक्षण किट के बाजार में आने से कोरोना के एंटीबॉडी टैस्ट में काफी मदद मिलेगी और टैस्ट की गति बढ़ने की भी उम्मीद है।

‘ताउते’ ​के बाद चक्रवात (Cyclone) ‘यस’ मचा सकता है तबाही, मौसम विभाग ने इन राज्यों को जारी किया अलर्ट