रानीखेत क्षेत्र के इस गांव में फैला डायरिया(Diarrhea), 24 लोग प्रभावित

उत्तरा न्यूज डेस्क
2 Min Read

Diarrhea spread in this village of Ranikhet region, 24 people affected

Screenshot-5

holy-ange-school
Diarrhea
फोटो- उपचार में जुटी टीम

रानीखेत सहयोगी, 19जून2020-ताड़ीखेत ब्लॉक के बमस्यू गांव में 24 लोग डायरिया(Diarrhea) की चपेट में आ गए हैं.

ezgif-1-436a9efdef

सूचना के बाद ताड़ीखेत स्वास्थ्य केंद्र से चिकित्सकों की टीम ने प्रभावित क्षेत्र में पहुंच कर  पीड़ितों को आवश्यकीय चिकित्सा सुविधा प्रदान की.

Diarrhea

विभागीय टीम के अनुसार अब पूरे गांव क्षेत्र में स्थिति नियंत्रण में है.

ताड़ीखेत स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर डीएस नबियाल ने बताया कि गत बुधवार को बमस्यू गांव में कुछ लोगों के अचानक अस्वस्थ होने के साथ ही डायरिया(Diarrhea) होने की जानकारी विभाग को मिली. सूचना पर चिकित्सकों व स्वास्थ्य विभाग की टीम को क्षेत्र में भेजा.

टीम द्वारा पीड़ितों का इलाज करने के साथ ही आवश्यकीय दवाईयां वितरित की गई. उन्होंने बताया बुधवार को 5, गुरुवार को 14 और आज शुक्रवार को 5 लोगों सहित कुल 24 लोग डायरिया पीड़ित मिले हैं.


प्रभावितों में जी- मिचलाने की साथ ही उल्टी व लूज मोशन आदि की शिकायत मिल रही है.

उन्होंने बताया प्रभावित क्षेत्र में टीम द्वारा पीड़ितों का इलाज करने के साथ ही आवश्यकीय दवाईया दी जा रही है और स्थिति  नियंत्रण में है.
बताया कि डा.अदिति कटारिया, फार्मासिस्ट गिरधर सिंह के नेतृत्व में टीम क्षेत्र में निगरानी रखे हुए हैं.
डाक्टरों के अनुसार डायरिया(Diarrhea) होने का मुख्य कारण उपयोग में लाए जाने वाला पेयजल हो सकता है. ग्रामवासी स्थानीय स्रोत का पानी पी रहे हैं.

और टीम ने पानी का सैंपल लेने के साथ ही  ब्लीचिंग पावडर डाल दिया गया है. तथा ग्रामीणों के घर-घर जाकर क्लोरीन की गोलियां वितरित कर दी गई हैं.

ताजा अपटेड व वीडियो न्यूज के लिए उत्तरा न्यूज के इस लिंक को क्लिक करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw

Joinsub_watsapp