दिल्ली-मासी बस सेवा शुरू करने के लिए जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

IMG 20230807 WA0013

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

अल्मोडा। अल्मोड़ा जिले के विकासखंड चौखुटिया के पूर्व जिला पंचायत सदस्य राधा पांडे एवं सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश चन्द्र पाण्डेय ने जिलाधिकारी अल्मोड़ा को ज्ञापन देते हुए मासी क्षेत्र में दिल्ली-मासी बस सेवा को पुन सुचारू रूप से संचालित करने तथा मासी में रोडवेज डिपो बनाने की मांग की है।

बताया गया कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने जुलाई 2016 में चौखुटिया में आयोजित जनसभा में मासी के भुमिया मंदिर से नैथना देवी तक ईको टूरिज्म क्षेत्र बनाने की घोषणा की थी। साथ ही मासी में रोडवेज डिपो बनाने की घोषणा की थी जो आज तक धरातल पर नहीं उतर सकी है। मांग उठाई कि पूर्व मुख्यमंत्री की घोषणाओ पर शीघ्र कार्रवाई की जाए।

editor1: