अभी अभी अल्मोड़ा

देहरादून: सचिवालय ने जीती चैम्पियनशिप ट्रॉफी

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

Dehradun: Secretariat won the championship trophy

देहरादून, 06 फरवरी 2023सचिवालय एथलेटिक्स एंड फिटनेस क्लब की ओर से द्वितीय अंतर विभागीय एथलेटिक मीट का आयोजन महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर में किया गया ।

देहरादून: सचिवालय ने जीती चैम्पियनशिप ट्रॉफी

जिसमें प्रदेश भर के 12 विभागों के 130 महिला एवं पुरुष एथलीट्स द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रतियोगिता में 66 गोल्ड 66 रजत एवं 66 कांस्य पदक वितरित किए। इस प्रतियोगिता में जिस विभाग द्वारा सबसे ज्यादा स्वर्ण पदक प्राप्त किए जाएंगे उन्हें चैंपियनशिप ट्रॉफी दी जानी निश्चित थी।
उत्तराखंड सचिवालय द्वारा 19 स्वर्ण , 15 रजत एवं 11 कांस्य प्राप्त कर चेम्पियनशिप ट्रॉफी अपने नाम की।
इन विभागों में सचिवालय,राजभवन ,यूजेवीएनएल, लोक निर्माण विभाग, शिक्षा विभाग, राज्य कर विभाग, राजस्व विभाग, वन विभाग, खाद्य विभाग, उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग आदि विभगों के महिला या पुरुष प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन अपर सचिव अमनदीप कौर ने किया।
आयोजन का समापन यूजेबीएन एल के निदेशक एससी बलूनी जी द्वारा किया गया। आज की इस प्रतियोगिता में क्लब के संरक्षक देवेंद्र पालीवाल अपर सचिव, उत्तराखंड शासन, एनपी रतूड़ी उप सचिव, मुख्य सुरक्षा अधिकारी जीवन सिंह बिष्ट , दीपक बिष्ट , दिनेश घिंगा, रीता कौल, गोदावरी रावत, मगन चंद सिंह राणा सहित 12 विभागों के 130 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया ।
सचिवालय फिटनेस क्लब का उद्देश्य सरकार के विभिन्न विभागों के विभागों के बीच आपसी सौहार्द शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को और अधिक सुदृढ़ कर शासकीय कार्यों के लिए के निष्पादन हेतु कार्मिकों को तैयार करना है।। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष ललित चंद्र जोशी एवं संचालन क्लब के सचिव राजेन्द्र प्रसाद जोशी द्वारा किया गया।

यह भी पढ़े   Almora- क्वारब पुल की मरम्मत के बाद यातायात हुआ सुचारू

Related posts

लॉक डाउन (Lock Down): डीजीपी (DGP) की चेतावनी, छिपे हुए जमाती सामने न आए तो दर्ज होगा गैर इरादतन हत्या का मुकदमा (Murder case) देखें वीडियो

UTTRA NEWS DESK

भारत में कोरोना के नए मामले 13,216 हुए

Newsdesk Uttranews

घर से सामान लेने रामनगर को निकले किशोर का नहीं लगा सुराग

Newsdesk Uttranews