अभी अभी उत्तराखंड

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग कार्यालय के बाहर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, यह की मांग

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

हरिद्वार। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित एई-जेई परीक्षा से जुड़े अभ्यर्थियों ने सोमवार को लोक सेवा आयोग के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों ने आयोग के सचिव को ज्ञापन सौंपकर एई-जेई परीक्षाओं में नकल करने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा से बाहर कर परीक्षा प्रक्रिया पूर्व की भांति जारी रखने की मांग की है।

अभ्यर्थियों का कहना है कि एई-जेई परीक्षा निरस्त करना मेहनती अभ्यर्थियों के साथ अन्याय होगा। अभ्यर्थियों ने एई-जेई भर्ती परीक्षाओं की जांच 10 दिन में पूरी करने, नकल करने वाले अभ्यर्थियों को बाहर कर एई-जेई परीक्षाओं की प्रक्रिया जल्द पूरी कर अंतिम चयन परिणाम जारी और अनुचित संसाधनों का प्रयोग कर पास होने वाले अभ्यर्थियों का खुलासा किया जाने की बात भी कही।

मामले पर सचिव ने बताया कि अभ्यर्थियों की मांग पर आयोग के अफसरों के साथ बैठक कर निर्णय लिया जाएगा। जानकारी के अनुसार आज मंगलवार को चार-पांच अभ्यर्थियों का प्रतिनिधिमंडल आयोग के चेयरमैन से वार्ता कर सकता है। सचिव के इस आश्वासन पर अभ्यर्थियों ने धरना समाप्त कर दिया।

यह भी पढ़े   पाकिस्तान को कुछ दिनों में आईएमएफ के साथ समझौते की उम्मीद

Related posts

उत्कृष्ट कार्यों के लिए डायट प्रवक्ता डा0 जोशी को सम्मान, डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

Newsdesk Uttranews

ब्राजील 50 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए दूसरी कोविड -19 बूस्टर खुराक को अधिकृत करेगा

Newsdesk Uttranews

सल्ट विधानसभा उप चुनाव (Salt Assembly By-election): इस तिथि से शुरू होगी ईवीएम व वीवीपैट मशीनों की एफएलसी, पढ़ें पूरी खबर

Newsdesk Uttranews