खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now
देहरादून, 08 अगस्त 2021- उत्तराखंड में 10% आरक्षण गैरसैण स्थाई राजधानी समेत कई मांगों को लेकर रविवार को राज्य आंदोलनकारियों ने मुख्यमंत्री आवास कूच किया।
हालांकि हाथीबड़कला में बैरिकेडिंग लगाकर पुलिस ने उन्हें रोक दिया इससे नाराज आंदोलनकारियों की पुलिस से तीखी नोकझोंक भी हुई। बाद में पुलिस ने कई आंदोलनकारियों को गिरफ्तार किया जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया।
इससे पूर्व सड़क पर ही बैठे आंदोलनकारियों को मनाने मौके पर पहुंचे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने राज्य आंदोलनकारियों को मांगों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया लेकिन आंदोलनकारी धरने पर डटे रहे।
राज्य आंदोलनकारी संयुक्त परिषद के तत्वाधान में मुख्यमंत्री घेराव का कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों से लगभग 400 आंदोलनकारियों ने प्रतिभाग किया।
यहां देखें वीडियो
मुख्य बिंदु 10% आरक्षण बहाल करें, समान पेंशन लागू करें, चिन्हीकरण प्रक्रिया पूरी करें , भू कानून लागू करें तथा मुजफ्फरनगर कांड के दोषियों को सजा देने संबंधी बिंदुओं पर घेराव किया गया।
घेराव कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी जी द्वारा आकर कल शाम 7:00 बजे मुख्यमंत्री से मिलने का आश्वासन दिया है । धरने की लगभग 6 घंटे बाद पुलिस द्वारा 100 आंदोलनकारियों को गिरफ्तार कर परेड ग्राउंड के पास छोड़ा गया। गिरफ्तार आंदोलनकारियों में मुख्य रूप से प्रदेश आंदोलनकारी मंच के प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन नेगी, जिलाध्यक्ष प्रदीप कुकरेती, महामंत्री रामलाल खंडूरी, वेद प्रकाश शर्मा, पूरन चन्द्र लिंगवाल, चंद्रकिरण राणा, ललित जोशी, वीरेंद्र पोखरियाल, मोहन खत्री सहित बड़ी संख्या में महिला राज्य आंदोलनकारियों को गिरफ्तार कर परेड ग्राउंड में निजी मुचलके पर छोड़ा गया। इस दौरान सभी राज्य आंदोलनकारियों ने जय उत्तराखंड नारे के साथ गिरफ्तारी दी।