अभी अभीअल्मोड़ाउत्तराखंडमुद्दा

ये दलदल नहीं सड़क है साहब , यहां से गुजरना जान हथेली पर रखना है

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

ये दलदल नहीं सड़क है साहब , यहां से गुजरना जान हथेली पर रखना है
बरसात के बाद दलदल में तब्दील हुआ शीतलाखेत-मटीला मोटर मार्ग

IMG 20180808 WA0157

अल्मोड़ा |  खबर में आप जो फोटो देख रहे हैं वह किसी दलदल का नहीं है| पर्यटन प्रदेश कहे जाने वाले उत्तराखंड की एक सड़क है| बारिश के पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं होने से ग्रामीण पर्यटन क्षेत्रों में एक पखवाड़े से लोगों का अावागमन बाधित हो रहा है| जिससे पर्यटकों व आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है|

शीतलाखेत -मटीला-काकडी़घाट मोटर मार्ग से कई गांवों के लोग आवागमन करते हैं लेकिन यह मार्ग बरसात में खतरनाक हो गया है और पिछले दो सप्ताह से बंद है। शीतलाखेत, मटीला, खरकिया, सूरी, बरसीला, पडयूला, गड़सारी के सैकड़ों ग्रामीण परिवारों के अलावा शीतलाखेत आने वाले पर्यटकों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

IMG 20180808 WA0158

ग्रामीणों का कहना है कि अधिकांश जगहों पर सडक़ में नालियां नहीं बनीं हैं जिस कारण बरसात का पानी सड़क से होकर बह रहा है बडी़ गाडिय़ां दूर दोपहिया वाहनों का चलना भी मुश्किल हो गया है। लेकिन यह सारी अव्यवस्थाएं न तो जिम्मेदार विभाग को दिख रहीं हैं और न ही सरकार के नुमाइंदों को ही इससे कोई फर्क पड़ता दिख रहा है| जनप्रतििनधि तो खैर हमेशा ही चुप रहते हैं इस बार भी चुप ही हैं वैसे भी यह वर्ष चुनावी वर्ष नहीं है| इसलिए उनकी चुप्पी से किसी को आश्चर्य नहीं है लेकिन जिस परेशानी से लोग गुजर रहे हैं उसपर सिस्टम की यह उपेक्षा निराशा पैदा कर रही है|

IMG 20180808 WA0151

Related posts

चंद मिनटों में आवारा सांड ने पटक पटक पटक कर एक व्यक्ति को उतारा मौत के घाट

UTTRA NEWS DESK

शी चिनफिंग ने ली च्याछाओ से मुलाकात की

Newsdesk Uttranews

निर्दलीय प्रत्याशी शोभा जोशी ने विभिन्न वार्डों में किया चुनाव प्रचार