shishu-mandir

अल्मोड़ा में इस जगह दूसरे साल भी आयोजित हुआ महोत्सव ,प्रवासियों के साथ ही पर्यटकों ने भी उठाया लुत्फ

उत्तरा न्यूज डेस्क
1 Min Read
IMG 20190609 172345
Screenshot-5

अल्मोड़ा:- खाली होते पहाड़ों में रौनक लाने के उद्देश्य से मनान में लगातार दूसरे वर्ष भी मनान महोत्सव का आयोजन किया गया| गाँव घरों से पलायन को रोकने के उद्देश्य से मनान वासियों ने पिछले साल से इसकी शुरुआत की थी । 5 दिनों तक चले इस महोत्सव में दिल्ली की सर्वश्रेष्ठ टीम स्वर साधना कला मंच दिल्ली द्वारा रामलीला का मंचन किया गया| साथ ही ऐपण प्रतियोगिताएं,रंगारंग कार्यक्रमों का भी आयोजन इस महोत्सव में किया गया, पहाड़ की संस्कृति को बचाने और पर्वतीय महिलाओं को रोजगार दिलाने पर भी महोत्सव में चर्चा हुई। कार्यक्रम में दूर दूर से आए दर्शकों ने मनान महोत्सव का देर रात तक आनन्द लिया।साथ ही गर्मी से निजात पाने के लिए देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए पर्यटकों के लिए भी यह महोत्सव यादगार बन गया । स्थानीय लोगों ने भी इस आयोजन की सराहना की|

new-modern
gyan-vigyan
IMG 20190609 172156