टेंडर प्रक्रिया में हुआ भ्रष्टाचार : सतपाल महाराज

उत्तरा न्यूज टीम
1 Min Read
Screenshot-5

देहरादून। उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने शुक्रवार को कहा कि नंदा राजजात जैसी धार्मिक और पवित्र यात्रा जिसमें श्रद्धालु दान देते हैं, उसकी टेंडर प्रक्रिया में हेराफेरी और मिली भगत बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। मामले की गंभीरता को देखते हुए चमोली जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडार को पदमुक्त किया गया है।

holy-ange-school

ezgif-1-436a9efdef

कहा कि सरकार ने चमोली जिला पंचायत अध्यक्ष भंडारी को उनके कार्यकाल के भुगतान न्यूनतम दरों पर ही किया जाना था तो निविदा प्रक्रिया के दौरान न्यूनतम दरों पर काम करने वाले फर्म को कार्य का टेंडर आवंटित न A कर, ऊंची दरों पर कार्य करने वाली फर्म को टेंडर देकर उससे न्यूनतम दरों का भुगतान किया जाना जिला पंचायत अध्यक्ष की मिलीभगत व भ्रष्टाचार नहीं तो और क्या है।

महाराज ने कहा कि भले इसमें वित्तीय अनियमितता न हुई हो बल्कि न्यूनतम दरों पर काम करने वाली फर्म के हितों का दौरान हुई अनियमितताओं की वजह से उन्हें पद से अतिक्रमण तो हुआ ही है। इतना ही नहीं यह नियमों हटाया गया है। महाराज ने कहा कि जब कार्य का की अनदेखी तथा व्यक्तिगत लाभ को भी दर्शाता है।

Joinsub_watsapp