Corona virus: उत्तराखंड में एक और मरीज कोरोना पॉजिटिव, जमात से लौटा था युवक

Advertisements Advertisements देहरादून, 4 अप्रैल 2020उत्तराखंड में कोविड—19 (Corona virus) का एक और मामला सामने आया है. प्रदेश में अब कोरोना से संक्रमितों की संख्या…

corona virus
Advertisements
Advertisements

देहरादून, 4 अप्रैल 2020
उत्तराखंड में कोविड—19 (Corona virus) का एक और मामला सामने आया है. प्रदेश में अब कोरोना से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है. युवक हाल ही राजस्थान के अलवर में जमात से लौटा था.
उत्तराखंड जिले के हरिद्वार में कोरोना संक्रमण का यह पहला मामला सामने आया है.

पनियाला गांव निवासी युवक राजस्थान के अलवर में जमात पर गया हुआ था. 31 मार्च को वह रुड़की वापस लौटा और उसी दिन युवक को सिविल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था. फिलहाल, स्वास्थ्य विभाग की टीम उसके परिजनों को भी लेने गई है. मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से ही अस्पताल में हड़कंप की स्थिति है.


बताते चले कि प्रदेश में पिछले दो दिनों से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा काफी तेजी से ऊपर चढ़ रहा है. देश के तमाम हिस्सों से लौटे जमातियों के स्वास्थ्य परीक्षण के बाद यह आंकड़ा बढ़ा है. ज्ञात हो कि बीते शुक्रवार को 6 जमाती कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इनमें से पांच मरीज देहरादून के हैं, जबकि एक ऊधमसिंह नगर जिले के बाजपुर का है. प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 17 हो गई है. हालांकि दो मरीजों के स्वास्थ्य में सुधार होने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई है.