corona update- अल्मोड़ा में नही कम हो रही कोरोना की रफ्तार, आज आये इतने नए केस

अल्मोड़ा में कोरोना वायरस संक्रमण के नए केस कम होने का नाम नही ले रहे हैं। बुधवार को भी कोरोना वायरस संक्रमण के 34 नए…

अल्मोड़ा में कोरोना वायरस संक्रमण के नए केस कम होने का नाम नही ले रहे हैं। बुधवार को भी कोरोना वायरस संक्रमण के 34 नए केस सामने आये है। जनपद में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या 12205 पहुंच गयी हैं।


सूचना विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को लमगड़ा में कोरोना वायरस संक्रमण के 13,हवालबाग में 11 केस ताड़ीखेत और धौलादेवी में 3—3, ताकुला, भैसियाछाना,द्वाराहाट और रानीखेत में 1—1 नए मामले सामने आये हैं।


अल्मोड़ा जनपद में 34 नए कोरोना पॉजिटिव केस आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 12005 पहुंच गयी हैं। इनमें से डिस्चार्ज, माइग्रेट केस 11856 हैं। ज​बकि जिले में 172 एक्टिव केस हैं।