shishu-mandir

corona update- उत्तराखण्ड में 364 नये मामले, एक्टिव केस की संख्या पहुंची 2404

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

2 अप्रैल 2021
देहरादून। शुक्रवार को उत्तराखण्ड में कोरोना corona
वायरस संक्रमण के कुल 364 नये मामले देखने को मिले है। 364 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 1 लाख 1 हजार 275 हो गई है।

new-modern
gyan-vigyan

शुक्रवार को 194 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। शुक्रवार को 364 नये मामलों में से मरीजों ने कोरोना corona वायरस को मात दी है अल्मोड़ा में 6, बागेश्वर में 2, चमोली में 1, चंपावत में 6, देहरादून में 149, हरिद्वार में 118, नैनीताल में 34, पौड़ी में 12, पिथौरागढ़ में 2, रुद्रप्रयाग में 5, टिहरी में 5, ऊधमसिंह नगर में 31 और उत्तरकाशी में 3 मामले शामिल है। उत्तराखण्ड में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या 1,01,275 पहुंच गई

saraswati-bal-vidya-niketan

शुक्रवार को 194 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। शुक्रवार को 364 नये मामलों में से मरीजों ने कोरोना वायरस को मात दी है अल्मोड़ा में 6, बागेश्वर में 2, चमोली में 1, चंपावत में 6, देहरादून में 149, हरिद्वार में 118, नैनीताल में 34, पौड़ी में 12, पिथौरागढ़ में 2, रुद्रप्रयाग में 5, टिहरी में 5, ऊधमसिंह नगर में 31 और उत्तरकाशी में 3 मामले शामिल है।

यह भी पढ़े..

Corona in almora- अल्मोड़ा में आज मिले कोरोना के 5 संक्रमित (corona positive)

corona अब अभिनेता अक्षय कुमार Akshay Kumar हुए संक्रमित

उत्तराखण्ड में कोरोना corona वायरस संक्रमितों की कुल संख्या 1,01,275 पहुंच गई। इनमें से 95649 लोग ठीक हो चुके है। जबकि अभी वर्तमान में 2404 एक्टिव केस है। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण उत्तराखण्ड में 1,721 लोग जान गंवा चुके है। इनमें से 95649 लोग ठीक हो चुके है। जबकि अभी वर्तमान में 2404 एक्टिव केस है। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण उत्तराखण्ड में 1,721 लोग जान गंवा चुके है।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw