अल्मोड़ा:: राजकीय शिक्षक संघ हवालबाग का द्विवार्षिक ब्लॉक स्तरीय अधिवेशन आज राजकीय इंटर कॉलेज अल्मोड़ा के सभागार में संपन्न हुआ। इस मौके पर राजकीय शिक्षक संघ की नई ब्लाक कार्यकारिणी का चयन भी किया गया।
अधिवेशन के द्वितीय सत्र में संघ की ब्लॉक इकाई का गठन किया गया। जिसमें डा गोविंद सिंह रावत को अध्यक्ष, खुशहाल महर को मंत्री, देवेश तिवारी को उपाध्यक्ष, पूनम भण्डारी को उपाध्यक्ष महिला, मनोज कुमार जोशी को संयुक्त मंत्री, दीप चंद्र पाण्डे को कोषाध्यक्ष, चन्द्रकला वर्मा को संयुक्त मंत्री महिला, अनिल पांडेय को आय व्यय निरीक्षक निर्वाचित किया गया। सभी का निर्वाचन निर्विरोध रूप से किया गया।
इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर निगम अल्मोड़ा के मेयर अजय वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया इस मौके पर उन्होंने कहा कि शिक्षक देश के भविष्य के निर्माता हैं और लगातार दुर्गम क्षेत्रों में अपनी सेवाएं देकर इस राज्य की प्रतिभा को निखारने का कार्य कर रहे हैं।
यह देश तभी विश्व गुरु बन सकता है जब शिक्षक पूरी ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें। विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य उमेश चन्द्र पाण्डेय ने कहा कि शिक्षण एक चुनौतीपूर्ण कार्य है शिक्षकों को शिक्षण में नवाचारी तकनीक का प्रयोग कर विद्यार्थियों के लिए शिक्षण को आसान बनाना चाहिए।
ब्लॉक अध्यक्ष डॉ0 गोविन्द सिंह रावत ने कहा कि संगठन और विभाग एक दूसरे के पूरक हैं। शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण हेतु दोनों को मिलकर कार्य करना होगा। पूर्व मंडलीय मंत्री डॉ कैलाश डोलिया ने कहा कि शिक्षकों के लम्बित मुद्दों पदोन्नति, वेतन विसंगति आदि का शीघ्र निराकरण किया जाना चाहिए।
अधिवेशन की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष डॉ गोविंद सिंह रावत ने की, संचालन राजेन्द्र सिंह खड़ायत एवं मदन भण्डारी ने संयुक्त रूप से किया।
अधिवेशन में यू सी पांडे, राकेश मोहन सकलानी, विजय प्रकाश चुनाव अधिकारी रहे। इस मौके पर मण्डल मंत्री रविशंकर गुसाईं, जिला मंत्री भूपाल सिंह चिलवाल, प्रधानाचार्य राजेश बिष्ट, दीप चंद्र पाण्डे, धन सिंह धौनी, दीप प्रकाश जोशी, धौलादेवी ब्लॉक अध्यक्ष राजू महरा, कपिल नयाल, कैलाश नयाल, किशन खोलिया, सतीश भट्ट, दिगंबर फूलोरिया, बीडी पांडे, जगदीश पांडे, आदि उपस्थित रहे।