देहरादून:: नई खोली गई शराब की दुकानों का जहां जन विरोध हो रहा है उन्हें पूरी तरह बंद किया जाएगा।
यानि जन विरोध को देखते हुए आबकारी विभाग ने बड़ा फैसला लिया है।
इस बावत नई शराब की दुकानों को लेकर आदेश आ गया है, आबकारी आयुक्त हरीश सेमवाल के आदेशानुसार जिन दुकानों का जनविरोध हो रहा है उन्हे पूर्ण बंद कर दिया जाएगा।
साथ ही आदेश के चलते प्रभावित दुकानदारों को उनकी जमानत राशि वापस की जाएगी इसके बाद इस बार नए क्षेत्रों में जहां भी खोली गई शराब की दुकानों का जनता द्वारा मुखर विरोध किया गया उन्हे बंद करने का निर्णय लिया गया है।
