अभी अभीअल्मोड़ा

अल्मोड़ा नगर में कांग्रेस ने घोषित की अपनी टीम, वैभव पाण्डे बने महासचिव, कमल बने प्रवक्ता

Congress announces its team for Almora city, Vaibhav Pandey appointed general secretary, Kamal as spokesperson

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन महरा की संस्तुति के बाद कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष भूपेन्द्र भोज और नगर अध्यक्ष तारा चंद्र जोशी ने अल्मोड़ा नगर क्षेत्र में कांग्रेस की टीम घोषित कर दी है।
इस टीम में चार वरिष्ठ कोषाध्यक्ष बनाए गए है,जबकि 8 उपाध्यक्ष,एक महासचिव (संगठन), चार महासचिव,चार सचिव के साथ ही कोषाध्यक्ष,नगर प्रवक्ता और सह प्रवक्ता बनाए गए है।


महेश चंद्र आर्या, एन ,डी पाण्डे,पालिका सभासद हेम चंद्र तिवारी और राजेंद्र पालनी को कांग्रेस नगर ​कमेटी का
वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाया गया है। वहीं अम्बी राम,कार्तिक साह,दिनेश जोशी,प्रकाश जोशी, मंजुल मित्तल,निजाम कुरेशी,ओम प्रकाश भारती,राधा राजपूत को कांग्रेस नगर ​कमेटी का उपाध्यक्ष बनाया गया है।
कांग्रेस नगर ​कमेटी महासचिव संगठन के पद पर वैभव पाण्डे,कोषाध्यक्ष पद पर मनोज वर्मा (कांछी),कमल कोरंगा को कांग्रेस नगर ​कमेटी का प्रवक्ता और विजय कुमार को कांग्रेस नगर ​कमेटी के
सह प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी गई है।

कांग्रेस नगर ​कमेटी के महासचिव पद पर अरविंद रौतेला,रमेश नेगी,सलीम अख्तर और गीता पाण्डे को नियुक्ति दी गई है।वकुल साह,कुलदीप मेर,कमल बिष्ट,शाकिब अंसारी और सुमित कुमार को कांग्रेस नगर ​कमेटी का सचिव बनाया गया है।

यह भी पढ़े   पेनल्टी शूटआउट में स्विट्जरलैंड को हरा कर यूरो कप के सेमीफाइनल में पहुंचा स्पेन

Related posts

बागेश्वर ब्लॉक के जनप्रतिनिधियों को दिया गया प्रशिक्षण

editor1

अग्निपथ विरोध : हिंसा के बाद हैदराबाद मेट्रो, एमएमटीएस ट्रेनें निलंबित

Newsdesk Uttranews

भारत का पवित्र भोजन अब एनएफटी में

Newsdesk Uttranews