shishu-mandir

बधाई: जूनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में उत्तराखंड की टीम ने रजत पदक जीत रचा इतिहास, उत्तराँचल स्टेट बैडमिंटन संघ टीम को करेगी सम्मानि​त

UTTRA NEWS DESK
3 Min Read
Screenshot-5

new-modern
gyan-vigyan

खेल डेस्क उत्तरा न्यूज
44वीं इंटर स्टेट -इंटर जोनल जूनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप—2019 में उत्तराखंड की जूनियर बैडमिंटन टीम ने रजत पदक जीत एक बार फिर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। फाइनल में प्रवेश करने के बाद रजत पदक झटक कर इतिहास रचते हुए टीम ने एक और उप​लब्धि अपने नाम की।

राजमुंदरी, आंध्र प्रदेश में 24 से 30 दिसम्बर तक आयोजित 44वीं इंटर स्टेट -इंटर जोनल जूनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप—2019 में उत्तराखंड की जूनियर बैडमिंटन टीम ने आखिरी मुकाबले तक उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। फाइनल में उत्तराखंड की टीम को कड़े संघर्ष के बाद मणिपुर से 2—3 से हार का सामना करना पड़ा। उत्तराखंड के खिलाड़ी आखिरी मुकाबले तक अपने प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्कर देते रहे लेकिन अंत में टीम को हार का सामना कर रजत पदक से संतुष्ट होना पड़ा।

फाइनल के प्रथम मैच में उत्तराखंड के ध्रुव रावत को पुरुष एकल में मणिपुर के मिशनाम मिराब्बा से 18-21 व 17-21 से हार का सामना करना पड़ा। दूसरे मैच में उन्नति बिष्ट ने महिला एकल में महेश्वरी देवी को आसानी से 21-13 व 21-7 से हराया। जबकि तीसरे मैच में उत्तराखंड की जोड़ी भावेश पाण्डेय व सोहेल अहमद पुरुष युगल में दिन्ग्कू सिंह व मंजीत सिंह की जोड़ी से 11-21 व 16-21 से हार गई।

चौथे मुकाबले में उत्तराखंड की महिला युगल जोड़ी उन्नति बिष्ट व अदिति भट्ट ने ज़बरदस्त खेल का प्रदर्शन कर चैंपियनशिप में 2-2 की बराबरी कर ली। उन्नति व अदिति की जोड़ी ने मणिपुर की महेश्वरी देवी व प्रिया कोंजेंगाबम की जोड़ी को 15-21,21-15 व 21-14 से हरा दिया। लेकिन पांचवे व निर्णायक मिश्रित युगल मैच में उत्तराखंड की श्रेष्ठ जोड़ी ध्रुव रावत व अदिति भट्ट को मणिपुर के दिनकू सिंह व प्रिया कोंजेंगाबम की जोड़ी से 14-21 व 17-21 से अप्रासित हार का सामना करना पड़ा।

उत्तराखंड की टीम को रजत पदक से संतोष करना पड़ा। उत्तराखंड के बैडमिंटन इतिहास में नेशनल टीम चैंपियनशिप में प्रथम बार उत्तराखंड को रजत पदक प्राप्त हुआ है। उत्तराँचल स्टेट बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डॉ. अलकनंदा अशोक ने कहा कि उत्तराँचल स्टेट बैडमिंटन संघ रजत पदक विजेता टीम को सम्मानित करेगा।

उत्तरा न्यूज की फीड व्हाट्सएप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर फीड लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज ‘उत्तरा न्यूज’ व न्यूज ग्रुप uttra news से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें|
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube पर uttranews को सब्सक्राइब करें…….