अभी अभीअल्मोड़ाउत्तराखंड

Almora- जिला चिकित्सालय के सर्जन डॉ सकोटी के दिशा-निर्देशन में हुआ बच्चे का जटिल ऑपरेशन

IMG 20230825 WA0002

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा जिला चिकित्सालय के सर्जन डॉ अमित सकोटी के दिशा-निर्देशन में एक बच्चे का जटिल ऑपरेशन सफलतापूर्वक पूरा किया गया। जानकारी के अनुसार नेपाली मूल के इस बच्चे को एक गंभीर बीमारी थी। आर्थिक रूप से कमजोर इस परिवार को सर्जन अमित ने अस्पताल में भर्ती किया और उसकी बीमारी की गंभीरता को समझते हुए एक जटिल ऑपरेशन करने का बीड़ा उठाया। बच्चे का जन्म जात दांया अण्डाशय गायब था और उसकी नली भी बाधित थी, जिसे मोनोरचिजम या शुक्राणु रज्जू का हाइड्रोसील कहा जाता है, जिसमें बच्चे को एक जटिल इनग्यूनल हर्निया भी था।

इस आपरेशन में रेडियोलॉजिस्ट डॉ टम्टा निश्चेतक चिकित्सक डॉ पल्लवी चौहान, रेडियोलॉजिस्ट डॉ मोहित टम्टा, ओटी स्टाफ गणेश और वार्डबॉय धर्मेंद्र ने सहयोग किया। सर्जन ने अपनी टीम के साथ मात्र 3.5 इंच के कटाव के साथ बिना खून की हानि पहुंचाए बच्चे का ऑपरेशन किया और बच्चा बीते दो दिन से स्वस्थ है। पिछले 8 सालों से भी अधिक वर्षों का अनुभव रखने वाले डॉ अमित मुख्य रूप से लैप्रोस्कोपिक सर्जरी में दक्ष हैं।

जानकारी के अनुसार इससे पूर्व भी हल्द्वानी से आर्थिक तंगी के कारण उपचार से वंचित लौटे शहरफाटक निवासी एक ऊतक संक्रमण से प्रभावित बच्चे के पैर का भी अपने खर्चे से डॉ अमित ने सफल ऑपरेशन कर उसे ठीक किया जो प्रकाश में नहीं आया। डॉ सकोटी और सहयोगियों के इस कार्य की सभी ने सराहना की है।

यह भी पढ़े   Pithoragarh- पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी ने बढाई ठंड

Related posts

Corona Update: उत्तराखंड में कोरोना(Corona) संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 500 के करीब, आज आए 24 नए केस, ​पढ़ें पूरी खबर

UTTRA NEWS DESK

बिहार में अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप में 5 युवकों को गांव से निकाला

Newsdesk Uttranews

Almora- निगरानी समिति ने कोविड अस्पताल बेस का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं परखी

Newsdesk Uttranews